
Virgo on social media corruption of forgery gate
सूरत।लंबे समय से अघोषित रेड लाइट एरिया रूप में कुख्यात मजूरा गेट सर्किल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दो महिलाएं जनशक्ति आइलैण्ड पर रात को देह व्यापार करती नजर आ रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में बुधवार शाम मजूरा गेट पर सर्किल पर दबिश दी गई। प्रिवेंशन ऑफ क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक आर.आर.चौधरी ने बताया कि मजूरा गेट सर्किल से कुछ महिलाओ समेत आठ जनों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ चल रही है। वीडियो के जरिए उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
मजूरा गेट सर्किल लंबे समय से शहर का अघोषित रेड लाइट एरिया बना हुआ है। शाम ढलते ही देह व्यापार से जुड़े एजेंट और महिलाएं यहां पहुंच जाती हैं। बुधवार को वायरल हुए ४५ सैकंड के वीडियो में फव्वारे के पास पीली टी शर्ट पहने दो युवक दो अलग-अलग महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे हैं। आइलैण्ड के पास पार्क एक बाइक के निकट तीसरा युवक खड़ा नजर आ रहा है। यह वीडियो मजूरा गेट सर्किल से गुजरने वाले फ्लाईओवर ब्रिज के ऊपर से बनाया गया। सूत्रों का कहना है कि इसी तरह का एक वीडियो कुछ समय पहले भी वायरल हुआ था।
जानकर भी बेखबर
मजूरागेट सर्किल पर लंबे समय से चल रहे जिस्मफरोशी के इस धंधे के बारे में पुलिस भी जानती है। पुलिस यहां से देह व्यापार के आरोप में कई महिलाओं को पकड़ चुकी है। यहां से एक महिला को पांडेसरा क्षेत्र में ले जाकर एक दर्जन से अधिक युवकों द्वारा उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला भी सामने आया था।
फाइनेंसर ने ऑफिस में लगा ली फांसी
सरथाणा क्षेत्र में एक फाइनेंसर ने योगी चौक के पास अपने ऑफिस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार पूणागाम नारायणनगर निवासी पारस मनु जोधाण (२२) मूल रूप से अमरेली जिले में लाठी के नजदीक केराला गांव का निवासी था। वह सूरत में योगी चौक के पेलेडियम मॉल में भागीदारी में फाइनेंस का कार्य करता था। बुधवार दोपहर उसने ऑफिस में पंखे से साड़ी बांधकर फांसी लगा ली। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए स्मीमेर अस्पताल ले आई। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है।
Published on:
05 Apr 2018 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
