
कर्णावती और डबल डेकर से विस्टाडोम कोच हटाए, जनरल डिब्बा जोड़ा
सूरत. पश्चिम रेलवे में कर्णावती और डबल डेकर एक्सप्रेस में विस्टाडोम कोच के स्थान पर सामान्य श्रेणी तथा चेयरकार श्रेणी का कोच लगाने का निर्णय किया गया है। पश्चिम रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद कर्णावती एक्सप्रेस ट्रेन में विस्टाडोम कोच के स्थान पर सामान्य श्रेणी का और अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन के विस्टाडोम कोच के स्थान पर डबल डेकर चेयर कार श्रेणी का कोच लगाने का निर्णय किया गया है। ट्रेन संख्या 12934/12933 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद कर्णावती एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से विस्टाडोम कोच के स्थान पर सामान्य श्रेणी का कोच लगा दिया गया है। वहीं, ट्रेन संख्या 12932/12931 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन में तत्काल प्रभाव से विस्टाडोम कोच के स्थान पर डबल डेकर चेयरकार श्रेणी का कोच लगाया गया है।
मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन के फेरे 26 तक बढ़े
सूरत. पश्चिम रेलवे ने ग्रीष्मावकाश स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखते हुए मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाने का निर्णय किया है। इसमें बुकिंग 5 जुलाई से शुरू होगी और विशेष किराया लागू होगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज सुपरफास्ट स्पेशल 26 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार को सुबह 11.05 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल 27 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को शाम 6.40 बजे कानपुर अनवरगंज से रवाना होगी और अगले दिन रात 10.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, मथुरा कैंट, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज और बिल्हौर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय एसी, तृतीय एसी, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
Published on:
05 Jul 2023 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
