सूरत

VNSGU : घटिया सामान का उपयोग कर बनाया विवि में यूटिलिटी भवन, तोड़ेंगे !

सूरत. वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) VNSGU में बनाए जा रहे यूटिलिटी भवन को लेकर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। भवन को बनाने में घटिया गुणवत्ता का सामान उपयोग में लिए जाने के कारण विवि ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए पुलिस में शिकायत की गई है। साथ ही कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के लिए कार्रवाई करने का तय किया गया है।

less than 1 minute read
Aug 16, 2023
VNSGU : घटिया सामान का उपयोग कर बनाया विवि में यूटिलिटी भवन, तोड़ेंगे !

वीएनएसजीयू VNSGU में यूटिलिटी भवन बनाने के लिए तिरुपति कंस्ट्रक्शन कंपनी को 21 मई 2022 को ठेका दिया गया था। सिंडीकेट में 3.92 करोड़ के खर्च से भवन निर्माण के ठेके के प्रस्ताव को पारित किया गया था। कंपनी की ओर से किए गए निर्माण कार्य को लेकर शंका होने पर रीबाउंड हैमर टेस्ट करवाया गया, जिसमें माल-सामान की गुणवत्ता हलकी होने की बात उजागर हुई। इसके बाद विवि ने अल्ट्रासोनिक पल्स वेलोसिटी टेस्ट (यूपीवी) करवाया, जिसमें भी हलकी गुणवत्ता वाले माल-सामान का उपयोग करने की रिपोर्ट मिली। विवि ने फिर तीसरी बार आरसीसी कोर कटिंग टेस्ट के लिए एनएबीएल मान्य लेबोरेटरी में सभी नमुनों की पुन: जांच करवाई। इसकी रिपोर्ट में भवन बनाने में उपयोग किए जाने वाला सामान और भी अधिक हलकी गुणवत्ता का होना सामने आया। तैयार हो चुके भवन के कमजोर होने और भविष्य में दुर्घटना की आशंका बढ़ने की रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के बाद विवि की ओर से वेसू पुलिस थाने में कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करने की शिकायत की गई।

- सभी रिपोर्ट नकारात्मक :
तीनों रिपोर्ट में कंपनी के खिलाफ नकारात्मक मत मिला। इसलिए सोमवार को विवि में निर्माण समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में सुरक्षा और सावधानी के लिए भवन को तोड़कर पुन: निर्माण करने का निर्णय लिया गया। कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कररा भी तय किया गया। कंपनी का पेमेंट रोक उसे ब्लैक लिस्ट करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी फैसला किया गया है। बैठक में यह भी निर्णय किया है कि परिसर में जो भी निर्माण कार्य होगा, वह संतोषपूर्वक नहीं होने पर ठेकेदार और कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
16 Aug 2023 07:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर