
VNSGU : वीएनएसजीयू 17,375 विद्यार्थियों को डिग्री से करेगा सम्मानित
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) VNSGU के 55वें दीक्षांत समारोह में 17,375 विद्यार्थियों की डिग्री से सम्मानित किया जाएगा। 26 फरवरी को वीएनएसजीयू परिसर में दीक्षांत समारोह होगा। कॉमर्स संकाय में सबसे अधिक 7,616 विद्यार्थियों की डिग्री दी जाएगी।
- 26 फरवरी को आयोजित :
वीएनएसजीयू VNSGU में इन दिनों दीक्षांत समारोह की तैयारियां चल रही हैं। 26 फरवरी को आयोजित होने वाले 55वें दीक्षांत समारोह में इस बार 12 संकायों के 96 पाठ्यक्रमों में 17,375 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। इस बार कॉमर्स संकाय में सबसे अधिक 7,616 और इंजीनियरिंग संकाय में सबसे कम 2 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। 146 विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न तरह के गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इसकी जानकारी वेबसाइट पर जारी की गई है।
- इन संकायों में दी जाने वाली डिग्री :
VNSGU कॉमर्स में संकाय में 7,616, साइंस में 3,600, आर्ट्स 3,012, कम्प्यूटर साइंस में 832, मेडिसिन में 803, लॉ में 558, होम्योपैथी में 313, एजुकेशन 281, रूरल स्टडी में 199, आर्किटेक्चर में 120, मैनेजमेंट में 21 और इंजीनियरिंग में 2 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी।
Published on:
22 Feb 2024 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
