15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतीक्षा सूची के लिपिकों ने दिया धरना

महापौर से मिले, प्रतीक्षा सूची की मियाद बढ़ाने की मांग

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Feb 06, 2019

p

प्रतीक्षा सूची के लिपिकों ने दिया धरना

सूरत. सूरत महानगर पालिका की क्लर्क की प्रतीक्षा सूची में रहे अभ्यर्थियों ने बुधवार को मनपा मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर मनपा प्रशासन से प्रतीक्षा सूची की मियाद बढ़ाने की मांग की। अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल महापौर डॉ. जगदीश पटेल और डिप्टी कमिश्नर सीवाइ भटट से भी मिला। इसके समर्थन में उन्होंने रविवार को ज्योतिंद्र दवे गार्डन में भी प्रदर्शन किया था।

तृतीय श्रेणी क्लर्क के लिए मनपा प्रशासन ने ३५० अभ्यर्थियों की जो प्रतीक्षा सूची जारी की थी उसकी मियाद बीती ३१ दिसंबर को पूरी हो गई। मार्च २०१९ तक तृतीय श्रेणी के करीब ३५० क्लर्क सेवानिृत्त हो रहे हैं। इसे देखते हुए प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थी बीते अक्टूबर महीने से मनपा प्रशासन और सत्तापक्ष के चक्कर काट कर प्रतीक्षा सूची की मियाद एक वर्ष के लिए बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह प्रतीक्षा सूची उस वक्त तक अमल में रहती है तो रिक्त हो रही जगहों पर उन्हें अवसर मिल जाएगा।

मनपा प्रशासन और पदाधिकारियों पर मामले को उलझाने का आरोप लगाते हुए प्रभावित अभ्यर्थियों ने रविवार को ज्योतिंद्र दवे गार्डन में प्रदर्शन कर विरोध जताया था। उसी समय तय किया था कि आगामी दिनों में मनपा मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। बुधवार को दोपहर तीन बजे प्रभावित लोग मनपा मुख्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए। करीब पांच बजे उनका प्रतिनिधिमंडल महापौर डॉ. जगदीश पटेल से मिला और अपनी बात सामने रखी। महापौर ने उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने मनपा आयुक्त की अनुपस्थिति में डिप्टी कमिश्नर सीवाइ भटट को ज्ञापन सौंप प्रतीक्षा सूची की मियाद बढ़ाने की मांग की।

पहले भी बढ़ाई है मियाद

ऐसा नहीं है कि इस तरह का मामला पहली बार मनपा प्रशासन के सामने आया हो। पूर्व में मनपा प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के लिए इसी तरह प्रतीक्षा सूची की मियाद बढ़ाई थी। तृतीय श्रेणी क्लर्क के अभ्यर्थियों का कहना है कि इसी तर्ज पर इस बार उन्हें भी अवसर मिलना चाहिए।