
प्रदूषण के नियमों का पालन नहीं करने वाले यूनिटों को चेतावनी
सूरत
गुजरात पोल्युशन कंट्रोल बोर्ड ने प्रदूषण नियंत्रण के मानको के नियमों का पालन नहीं करने यूनिटों को सख्त निर्देश देकर यूनिट बंद कर देने की चेतावनी दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के कुछ डाइंग प्रोसेसिंग यूनिट संचालक प्रदूषण नियंत्रण के नियमों का पालन नहीं कर रहे होने की शिकायत बारबार जीपीसीबी को स्थानीय लोगों की ओर से की जा रही थी। इस बारे में कलक्टर को भी कई संस्थाओं ने ज्ञापन दिया था। इसे लेकर एक सप्ताह से जीपीसीबी ने शहर के तमाम डाइंग यूनिटों को प्रदूषण नियंत्रण के नियमों का पालन करने को कहा है। साथ ही जिन यूनिटों पर विभाग को हवा में प्रदूषण फैलाने तथा पानी में ज्यादा कलर-केमिकल का इस्तेमाल करने का शक है उन्हें सख्ती से नियंत्रण करने का निर्देश दिया है अथवा तो यूनिट के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। जीपीसीबी के कड़क रवैये के कारण कई यूनिट संचालकों में चिंता का माहौल है।
Published on:
04 Mar 2019 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
