29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई मंडल में 25 रेलवे स्टेशनों पर स्थापित होंगी वॉटर वेंडिंग मशीनें

- पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को साफ और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए की अतिरिक्त व्यवस्था

2 min read
Google source verification
मुंबई मंडल में 25 रेलवे स्टेशनों पर स्थापित होंगी वॉटर वेंडिंग मशीनें

मुंबई मंडल में 25 रेलवे स्टेशनों पर स्थापित होंगी वॉटर वेंडिंग मशीनें

सूरत. पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल ने यात्रियों को साफ और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर वॉटर वेंडिंग मशीनें स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है। यह यात्रियों के लिए काफी लाभप्रद होगा, क्योंकि पानी की पैकेड बोतलों की तुलना में इसकी दरें काफी सस्ती हैं। हाल में 25 रेलवे स्टेशनों पर 53 वॉटर वेंडिंग मशीनें (डब्ल्यूवीएम) स्थापित करने का निर्णय किया गया हैं।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर की ओर से बताया गया है कि वॉटर वेंडिंग मशीनों में रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ) जल शोधन तकनीक का उपयोग होता है। इससे पानी से बैक्टीरिया को दूर करने में मदद मिलती है। इन मशीनों से यात्री किफायती दरों पर पेयजल खरीद सकेंगे। यात्रियों के पास पानी रिफिल करने या कंटेनर के साथ खरीदने का विकल्प भी होगा। यह सुविधा स्टेशनों पर चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि वॉटर वेंडिंग मशीनों की स्थापना और संचालन का अनुबंध 5 वर्षों की अवधि के लिए होगा। वार्षिक राजस्व प्रति वर्ष 32.56 लाख रुपए है और 5 वर्षों में 1.69 करोड़ रुपये का कुल राजस्व मिलेगा। ये वॉटर वेंडिंग मशीनें अगले 2 महीने की समयावधि के भीतर स्थापित की जाएंगी। गौरतलब है कि कुछ समय पहले हाई-टेक नामक कंपनी को रेलवे की ओर से आईआरसीटीसी द्वारा वॉटर वेटिंग मशीन का ठेका दिया गया था। उस समय सूरत स्टेशन पर 10 मशीनें लगाई गई थी। वॉटर वेंडिंग मशीनें चालू होने के कुछ समय बाद उसकी मशीनों को बंद करवा दिया गया था।

इन स्टेशनों पर लगेंगी मशीनें

पश्चिम रेलवे के मुम्बई मंडल में 25 स्टेशनों पर वॉटर वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी। इसमें सूरत, उधना, व्यारा, डोंडाइचा, नंदूरबार, अमलनेर, नवसारी, बिलीमोरा, वलसाड, वापी, उदवाडा, दहानु रोड, वनगांव, पालघर, केलवा रोड, सफाले, वैतरणा, बोईसर, विरार, नाला सोपारा, वसई रोड, नायगांव, भायंदर, मीरा रोड, दहिसर शामिल हैं।

वॉटर वेंडिंग मशीनों के शुल्क

- मात्रा -रिफिल करने की कीमत -कंटेनर के साथ कीमत

300 मि.ली. ग्लास - 2 रुपए - 3 रुपए

500 मि.ली. बोतल - 3 रुपए - 5 रुपए

01 लीटर की बोतल - 5 रुपए - 8 रुपए

02 लीटर की बोतल - 8 रुपए - 12 रुपए

05 लीटर की बोतल - 20 रुपए - 25 रुपए