31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

Surat Video : सूर्यनगरी एक्सप्रेस में नवजात के जन्म पर पिता ने क्या कहा…?

- राजस्थान के फालना निवासी दंपति ने रेलवे द्वारा की गई मदद पर आभार जताया... - बान्द्रा से राजस्थान के फालना जा रहे थे दंपति - एस-3 कोच में टीटीई बर्थ पर महिलाओं ने करवाई प्रसूति

Google source verification

बान्द्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस में एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। यात्रियों ने टीटीई से मदद मांगी तो उन्होंने अपनी बर्थ पर उसे जगह दी। ट्रेन में अन्य महिला यात्रियों की मदद से प्रसूति करवाई गई। सूरत स्टेशन पर डॉक्टरों की टीम पहले से तैयार थी। महिला को स्मीमेर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मां व नवजात दोनों स्वस्थ हैं। सूरत रेलवे स्टेशन से मां और नवजात को अस्पताल भिजवाने के बाद सूरत रेलवे स्टेशन से सीएमआई आर.आर. शर्मा और डिप्टी एसएस कॉमर्शियल आनंद शर्मा दोनों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए स्मीमेर अस्पताल पहुंचे। पंकी देवी के पति नाहर सिंह ने कहा कि मुश्किल घड़ी में रेलवे ने जो मदद की है, वह जिंदगी भर याद रहेगी।