
वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट और गति कार्गो टर्मिनल का कार्य रफ्तार पर : रेल राज्यमंत्री
सूरत.
केंद्रीय रेल एवं कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने शनिवार को उधना व सूरत स्टेशनों पर विभिन्न यात्री सुविधाओं का उद्घाटन किया। उधना स्टेशन पर लोकार्पण समारोह में उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल पार्सल ट्रेनों को सूरत के पास छोटे स्टेशन सचिन, चलथान में भी स्टॉपेज दिया जाएगा। गुजरात के पोर्ट से रेलवे की कनेक्टिविटी को भी विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा गति कार्गो के 100 टर्मिनल की दिशा में भी तेजी से काम हो रहा है।
उधना स्टेशन पर शनिवार को रेल एवं कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने कई नई यात्री सुविधाओं की शुरुआत की है। इसमें उधना में नवनिर्मित प्लेटफार्म क्रमांक 4/5, प्लेटफार्म नंबर 1 पर नए एस्केलेटर और विस्तारित दक्षिणी पैदल ऊपरी पुल का उद्घाटन किया। इधर, सूरत स्टेशन पर भी नए विस्तारित दक्षिणी पैदल ऊपरी पुल, प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर नए एस्केलेटर और कोच गाइडेंस सिस्टम के साथ सीसीटीवी कैमरे तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से गंगाधरा स्टेशन पर नए पार्सल टर्मिनल का भी उद्घाटन किया गयाई। जरदोश ने सूरत स्टेशन पर नए कवर शेड और सुधारीकृत प्लेटफॉर्म क्रमांक 4 को भी राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने संबोधन सूरत क्षेत्र के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा किया और रेलवे द्वारा क्षेत्र में लाए जा रहे नए परिवर्तनों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट के तहत अमलसाड के चीकू दिल्ली के मार्केट में भेजे जा रहे हैं। गंगाधरा पार्सल टर्मिनल को टेक्सटाइल पार्सल ट्रेन भेजने के लिए सेटेलाइट स्टेशन के तौर पर डेवलप किया है।
टेक्सटाइल पार्सल ट्रेन सचिन, चलथान, उधना में भी स्टॉपेज से व्यापारियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। गंगाधरा स्टेशन पर नव विकसित पार्सल टर्मिनल स्थानीय व्यापार और उद्योग को प्रोत्साहित करेगा। सूरत देश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में से एक है और यहां पार्सल और माल ढुलाई की बहुत बड़ी संभावना है। बाजार सर्वेक्षण किए जाने के बाद गंगाधरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक को सामान्य लूप के रूप में परिवर्तित किया गया और पार्सल यातायात के लिए शुरू कर दिया गया है। पार्सल यातायात को देखते हुए यह नया टर्मिनल सूरत तथा चलथान टर्मिनलों पर अतिरिक्त दबाव को कम करने में सहायक होगा। समारोह में सांसद सी. आर. पाटिल, प्रभुभाई वसावा, पश्चिम रेलवे मुंबई सेंट्रल मंडल के डीआरएम जी. वी. एल. सत्य कुमार, विधायक अरविंद राणा, विवेक पटेल, प्रवीण घोघारी, झंखना पटेल सहित अन्य विशिष्ट अतिथि, वरिष्ठ रेलवे अधिकारी उपस्थित थे।
ताप्ती लाइन की ट्रेनें उधना से चला सकते हैं : पाटील
उधना स्टेशन पर समारोह में रेल एवं कपड़ा राज्यमंत्री के सी.आर. पाटील ने पहले संबोधन करते हुए कहा कि सूरत, उधना को कई सालों से विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं। सोने पर सुहागा तब हो गया, जब सूरत सांसद दर्शना जरदोश ने रेल एंव कपड़ा मंत्रालय का पद संभाल लिया। सूरत कंजेस्टेड है और उधना स्टेशन काफी बड़ा है। यहां विकास करेंगे तो यात्रियों को अधिक सुविधा दे पाएंगे। वर्ल्ड क्लास स्टेशनों पर एस्केलेटर, एफओबी, लिफ्ट जैसी सभी सुविधाएं यहां शुरू की जा रही हैं। दक्षिणी पैदल ऊपरी पुल से लिंबायत में रहने वालों को लाभ मिलेगा। उधना को डेवलप करने से पुरी और ताप्ती लाइन की ट्रेनें उधना से चला सकते हैं।
सूरत, उधना में यात्री सुविधाओं का लोकार्पण
सुविधा / लागत
उधना में प्लेटफार्म 4व5 -3.25 करोड़
प्लेटफार्म एक एस्केलेटर -एक करोड़
दक्षिणी पैदल ऊपरी पुल -8 करोड़
सूरत में दक्षिणी ऊपरी पुल विस्तार -एक करोड़
प्लेटफार्म 4 एस्केलेटर -एक करोड़
प्लेटफार्म 4 कवर शेड -1.7 करोड़
प्लेटफार्म 4 की ऊंचाई बढ़ाई -1.2 करोड़
गंगाधरा स्टेशन पर पार्सल टर्मिनल -2.78 करोड़
Published on:
27 Feb 2022 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
