29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्युतकर्मियों का डीजीवीसीएल मुख्यालय पर प्रतीक उपवास

  - लंबित मांगे नहीं मानने पर दी आंदोलन की चेतावनी

less than 1 minute read
Google source verification
विद्युतकर्मियों का डीजीवीसीएल मुख्यालय पर प्रतीक उपवास

विद्युतकर्मियों का डीजीवीसीएल मुख्यालय पर प्रतीक उपवास,विद्युतकर्मियों का डीजीवीसीएल मुख्यालय पर प्रतीक उपवास,विद्युतकर्मियों का डीजीवीसीएल मुख्यालय पर प्रतीक उपवास

सूरत. दक्षिण गुजरात विज कंपनी (डीजीवीसीएल) के कापोद्रा स्थित कॉरपोरेट कार्यालय पर गुरुवार को विद्युतकर्मियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रतिक उपवास रखा। उन्होंने कंपनी के खिलाफ नारे बाजी की तथा मांगे नहीं मानने पर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने की चेतावनी भी दी।

अखिल गुजरात विद्युत कामदार संघ के कार्यकर्ता ने बताया कि पिछले तीन वर्षो से कंपनी के एचआर विभाग द्वारा मनमानी की जा रही है। कर्मचारियों की कमी के चलते उनका शारीरिक, मानसिक व आर्थिक शोषण किया जा रहा हैं। प्रमोशन, पोस्टिंग व सेवानिवृती के लाभों से वंचित किया जा रहा हैं।

इस सभी समस्याओं को प्रबंधन के सामने उठाने पर उनके निराकरण के बदले उनके संगठन को ही तोडऩे का प्रयास किया जा रहा हैं। इसी वजह से यह प्रतिक उपवास रखा गया है। यदि हमारी सुनवाई नहीं हुई और लंबित मांगों को नहीं माना गया तो इस तानाशाही के खिलाफ आंदोलन का रास्ता अपनाएगें। वडोदरा और सूरत में हम काली पट्टी बांध कर इसकी शुरुआत करेंगे।