31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS : मोटा वराछा में ड्रग्स विरोधी अभियान से जुड़े युवक पर हमला

- उत्राण पुलिस ने मामला दर्ज कर दो जनों को पकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
SURAT NEWS : मोटा वराछा में ड्रग्स विरोधी अभियान से जुड़े युवक पर हमला

SURAT NEWS : मोटा वराछा में ड्रग्स विरोधी अभियान से जुड़े युवक पर हमला

सूरत. सिटी पुलिस के नो ड्रग्स इन सूरत सिटी अभियान से जुड़े एक युवक पर मोटा वराछा इलाके में हमला कर समाजकंटकों ने उसका सिर फोड़ दिया। युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तथा उसके सिर में सात टांके लगाए गए है। पुलिस के मुताबिक पीडि़त रौनक घेलाणी मंगलवार देर रात सुदाम चौक के निकट से गुजर रहे थे। उस दौरान शराब के नशे में धुत्त कुछ युवक झगड़ा कर रहे थे और जोर जोर से अपशब्द बोल रहे थे।

वहां मौजूद एक होमगार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने होमगार्ड को थप्पड़ मार दिया। यह देख रौनक ने दखल कर उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने रौनक पर हमला किया। रौनक के सिर पर धातु की ठोस वस्तु से वार किया। उसके सिर से खून का फव्वार फूट पड़ा और वह वहीं पर गिर गया। दोनों युवक वहां से फरार हो गए। रौनक को निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसके सिर में सात टांके लगाए गए। रौनक की प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने दशरथ वर्मा और संदीप साहू को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ जारी है।

- हमलावर ड्रग पेडलर होने का आरोप

रौनक ने आरोप लगाया है कि हमलावर शराब के नशे में थे और ड्रग्स बेचते थे।इस वजह से उन्होंने उस पर हमला किया। वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों हिस्ट्रीशीटर है तथा चोरी के मामलों में पहले पकड़े जा चुके है। ड्रग्स तस्करी व बिक्री से जुड़े मामले में उनकी लिप्तता सामने नहीं आई है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने होमगार्ड पर हमला नहीं किया था। रौनक ने उनके आपसी विवाद में दखल की इसलिए उस पर हाथ में पहनने वाले कड़े से हमला किया था।

Story Loader