गौरतलब है कि नगर के बिहीबाड़ी निवासी सुशील गुप्ता, उसकी पत्नी रमा गुप्ता व पुत्र प्रांजल उर्फ प्रिंस 2 मार्च को वैष्णो देवी धाम जाने निकले थे। 3 मार्च को बिलासपुर में अध्ययनरत पुत्री से मुलाकात कर सभी निकल गए। अचानक उनका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। इससे परिजन परेशान हो गए थे।