2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब युवती को 3 भालुओं ने दबोचा तो निहत्थे ही भिड़ गए ये युवक और फिर…

गंभीर स्थिति में तीनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती, पंडोनगर में पिलखा पहाड़ से मक्का खाने आता है भालुओं का दल

2 min read
Google source verification

image

Pranayraj rana

Oct 01, 2016

Injured young girl

Injured young girl

अंबिकापुर.
कमलपुर रेलवे स्टेशन से लगे पंडोनगर में शनिवार की सुबह 3 भालू मक्का खाने आए थे। इसी दौरान एक युवती घर से निकली ही थी कि उसका सामना भालुओं से हो गया। फिर एक भालू ने युवती को दबोच लिया। चिल्लाने पर गांव के ही दो युवक दौड़कर वहां पहुंचे। इसके बाद तीनों भालुओं ने उन पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों के दौड़ाने पर भालू वहां से भाग गए। इधर सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।





अंबिकापुर-बिश्रामपुर मार्ग स्थित कमलपुर स्टेशन से लगे ग्राम पंडोनगर में भालुओं का आतंक है। सोमवार की सुबह साढ़े 6 बजे पंडोनगर निवासी 18 वर्षीय सुकवारो पिता जंगी पंडो घर से निकली। इसी दौरान सामने 3 भालुओं को देखकर वह ठिठक गई। इसी दौरान एक भालू ने उसे दबोच लिया।





युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस का दिलसाय पिता बोधराम 18 वर्ष तथा सरजू पिता देवशरण 20 वर्ष उसे निहत्थे ही बचाने पहुंचे। इसके बाद तीनों भालुओं ने उन पर हमला कर दिया। भालुओं ने युवकों के सिर, पीठ सहित शरीर के अन्य अंगों को नोंचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।


युवकों व युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर काफी संख्या में वहां ग्रामीण पहुंचे और पत्थर व लाठियों से भालुओं पर हमला कर दिया। यह देख भालू वहां से पिलखा पहाड़ की ओर भाग गए। गंभीर रूप से घायल युवती व युवकों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मक्का खाने आते हैं भालू

इन दिनों मक्के का सीजन चल रहा है। ऐसे में भालुओं का दल मक्का खाने गांव में पिलखा पहाड़ से उतरते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 3-4 भालुओं का दल प्रतिदिन रात के के समय मक्के की फसल खा जाते हैं। घटना के दौरान भी भालू मक्का खाने ही पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें

image