31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दफ्तर से निकलकर सिटी बस में पहुंचीं कलेक्टर, की जांच

कलेक्टर ने यात्रियों के दर्ज किए बयान, नियम का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई के दिए निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pranayraj rana

Jan 23, 2016

Collector checked the city bus

Collector checked the city bus

अंबिकापुर.
शहर में चल रहे सिटी बस का कलेक्टर ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बस संचालकों से लोगों को सही समय तथा निर्धारित दर पर आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सिटी बस संचालन के नोडल अधिकारी सुनील सिंह से बसों को निर्धारित मानकों के अनुसार संचालित कराने हेतु समय-समय पर निरीक्षण करने निर्देशित किया है।


मैनपाट विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रोपाखार में सिटी बस क्रमांक सीजी एबी 0445 को कलेक्टर ऋतु सैन ने अचानक रोककर यात्री टिकट, बैठक व्यवस्था, वाहन चालक एवं कंडक्टर के लाइसेंस, टिकट बुक, चालान, यात्रियों से लिए गए पैसे, बस में यात्री किराया दर की सूची तथा बस के सामने गंतव्य स्थानों से संबंधित सूचना पटल आदि की जांच की।


यात्रियों ने बताया कि अम्बिकापुर से नर्मदापुर का किराया 60 रुपए तथा अम्बिकापुर से कमलेश्वरपुर का किराया 50 रुपए लिया जा रहा है। आमगांव से आने वाले यात्री ने बताया कि आमगांव से रोपाखार का किराया 20 रुपए लिया गया है। बस के सामने की कांच पर चूने से गंतव्य स्थान का नाम चूने से लिखना पाया गया, जबकि इस हेतु सूचना पटल लगाने के निर्देश दिए गए हैं।


कलेक्टर ने बसों में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने का स्पष्ट किराया अंकित कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि अधिक किराया लेने सहित निर्धारित शर्तों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार जुर्माने की राशि ली जाएगी तथा बार-बार उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


कलेक्टर ने बस संचालकों को यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए मानकों के अनुसार बस संचालन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर नोडल अधिकारी एवं बस संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक आरएस.नायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

image