19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गले मिलकर ईद की बांटी खुशियां, हजारों हाथों ने की अमन-चैन की दुआ

शहर के ईदगाह, जामा मस्जिद और जेल में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अदा की ईद की नमाज, सेवइयां व लजीज पकवानों का लिया आनंद

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pranayraj rana

Jul 07, 2016

Eid ki namaj

Eid ki namaj

अंबिकापुर.
शहर सहित पूरे संभाग में धूमधाम से ईद का त्यौहार मनाया गया। शहर के ईदगाह, जामा मस्जिद और जेल सहित अन्य पवित्र स्थानों पर गुरुवार को अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की गई। ईदगाह में पेशे इमाम नूर आलम मिस्बाही ने नमाज अदा कराई। इस दौरान दुआ में उठे हजारों हाथों ने अमन-चैन व खुशहाली की कामना की।


शहर सहित जिलेभर में धूमधाम से ईद मनाई गई। सुबह 10 बजे मुस्लिम समाज के लोग नए-नए परिधान पहनकर ईदगाह पहुंचे। यहां पेशे इमाम नूर आलम मिस्बाही ने नमाज अदा कराई तथा सभी ने आपसी प्रेम और भाई चारे का संदेश देते हुए दुआ की। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार सहित देश व दुनिया की खुशहाली की भी कामना की।


नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगकर त्यौहार की बधाइयां दी। इस दौरान बच्चे, बूढे, युवा सभी ने खुशी का इजहार किया। इसके बाद सभी ईद की खुशियों में डूब गए।


बधाई देने घर-घर पहुंचे

नमाज के बाद शहर में ईद की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने भी एक-दूसरे मोबाइल पर व घर जाकर ईद की बधाई दी। इस दौरान सेवइयां व लजीज पकवानों का भी लोगों ने आनंद उठाया।

ये भी पढ़ें

image