24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाप बुझाता था शराब से प्यास तो बेटे ने उसके खून से बुझा ली अपनी प्यास

शराब के नशे में पिता अक्सर घरवालों से करता था मारपीट, बेटे को कमरे में बंद कर की थी पिटाई

2 min read
Google source verification

image

Pranayraj Singh Rana

Jul 19, 2017

murder

murder

अंबिकापुर.
दरिमा थानांतर्गत ग्राम नानदमाली में एक पुत्र ने पिता की केवल इस बात पर हत्या कर दी कि वह शराब पीने का आदी था। पुत्र व परिजनों द्वारा उसे शराब पीने से अक्सर मना किया जाता था। नशे में वह घरवालों से मारपीट भी करता था।


उसने सोमवार की शाम को पुत्र के साथ भी मारपीट की थी। इससे नाराज होकर उसने घर मेंर रखी टांगी से वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।


यह भी पढ़ें : AAI की टीम दरिमा रनवे पर चल रहे काम से दिखी संतुष्ट, कहा- सितंबर से शुरु हो जाएगी विमान सेवा


सरगुजा जिले के दरिमा थानांतर्गत ग्राम नानदमाली निवासी 46 वर्षीय शोभित लकड़ा शराब का आदी था और आए दिन शराब के नशे में धुत्त होकर पत्नी, पुत्र-पुत्रियों की पिटाई करता था। सोमवार की शाम से ही शोभित नशे में धुत्त होकर परिवार वालों के साथ मारपीट कर रहा था।


यह भी पढ़ें : बेटा बोला- मां मेरी हथेली में किसी ने काटा है, फिर थोड़ी देर में ही हो गई मौत


इसकी वजह से उसकी पत्नी सोमवार की शाम को ही छोटे लड़के के साथ मायके चली गई थी। रात में वह अपनी बेटियों को शराब के नशे में बाहर निकाल दिया था और अपने बड़े बेटे अनिल लकड़ा को कमरे में बंद कर पिटाई करना शुरू कर दिया था।


इससे नाराज होकर अनिल ने देर रात 12 बजे घर में रखे टांगी से हमला कर हत्या कर दिया। हत्या की सूचना दरिमा पुलिस को मंगलवार की शाम 5 बजे मिली।


यह भी पढ़ें : अंबिकापुर की युवती से Korba में 19 दिन तक Rape, शहडोल से आरोपी गिरफ्तार


सूचना मिलते ही दरिमा थाना प्रभारी अब्दुल मुनाफ तत्काल घटनास्थल पहुंचे तथा पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।