सरगुजा जिले के दरिमा थानांतर्गत ग्राम नानदमाली निवासी 46 वर्षीय शोभित लकड़ा शराब का आदी था और आए दिन शराब के नशे में धुत्त होकर पत्नी, पुत्र-पुत्रियों की पिटाई करता था। सोमवार की शाम से ही शोभित नशे में धुत्त होकर परिवार वालों के साथ मारपीट कर रहा था।