20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरवॉल्व से व्यर्थ बहता था अमृत, ग्रामीणों नाडी तक कच्ची नाली बनाकर बना दिया वरदान !

रामदेवरा. इस भीषण गर्मी के मौसम में जब सभी तालाब व नाडियां सूखे हुए हो तथा जलदाय विभाग की जीएलआरों में भी जलापूर्ति बंद हो, ऐसे में यदि किसी नाडी पानी से लबालब हो जाए, तो ग्रामीणों व मवेशी के लिए इससे और अधिक खुशी की बात क्या हो सकती है।  ऐसी ही स्थिति ग्राम […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jitendra Kumar Changani

May 05, 2017

ramdevra

ramdevra

रामदेवरा. इस भीषण गर्मी के मौसम में जब सभी तालाब व नाडियां सूखे हुए हो तथा जलदाय विभाग की जीएलआरों में भी जलापूर्ति बंद हो, ऐसे में यदि किसी नाडी पानी से लबालब हो जाए, तो ग्रामीणों व मवेशी के लिए इससे और अधिक खुशी की बात क्या हो सकती है।

ऐसी ही स्थिति ग्राम पंचायत क्षेत्र के मावा गांव की सिणाजरी नाडी में देखने को मिल रही है। जब बिन बारिश के ही नाडी पानी से लबालब भरी हुई है। क्षेत्र के मावा गांव स्थित सिणाजरी नाडी में भरे पानी के चलते ग्रामीण व पशुधन अपनी प्यास बुझा रहे है। गौरतलब है कि मावा गांव के पास सडक़ किनारे पोकरण-फलसूण्ड पेयजल लिफ्ट परियोजना की पाइपलाइन निकलती है।

जिस पर बड़े एयरवॉल्व लगे हुए है। गांव की नाडी भी इस पाइपलाइन व एयरवॉल्व से कुछ ही दूरी पर स्थित है। यहां लगा एक एयरवॉल्व लीकेज होने से लगातार पानी व्यर्थ बहकर आसपास क्षेत्र में कीचड़ के रूप में जमा हो रहा था। ग्रामीणों ने इस एयरवॉल्व से नाडी तक खुदाई कर एक कच्ची नाली का निर्माण कर दिया। जिससे एयरवॉल्व से निकलने वाला पानी सीधा नाडी के अंदर जाकर जमा हो रहा है। जिसके चलते नाडी पानी से भर गई है।

यहां आसपास निवास कर रहे ग्रामीण व पशुधन नाडी से अपनी प्यास बुझा रहे है। ऐसे में उन्हें इस भीषण गर्मी के मौसम में राहत मिल रही है तथा यह लिफ्ट परियोजना की बड़ी पाइपलाइन पर लगा यह यरवॉल्व वरदान साबित हो रहा है।