
Kashi vishwanath temple at Flint river
सफेद चूने पत्थर से बना यह
भारत का कोई आम मंदिर नहीं है, अमरीका के मिशिगन के फ्लिंट नदी के किनारे वाराणसी
के काशी-विश्वनाथ मंदिर के जैसा बनाने की कोशिश है। इसे "पश्चिम काशी श्री विश्वनाथ
मंदिर" नाम दिया है। दो भारतीय शिल्पकारों ने एक साल में दिन-रात मेहनत कर 10 एकड़
में मंदिर और 126 देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाई हैं। मंदिर को भव्य बनाने में
लगभग 3 करोड़ का खर्च चंदे से इकठ्ठा किया। पूरा मंदिर सफेद चूना पत्थर और कंक्रीट
से तैयार किया है।
विश्वनाथ मंदिर जैसी वास्तुकला
अमरीका की फ्लिंट नदी
के किनारे बने इस मंदिर का स्वरूप वाराणसी के बाबा विश्वनाथ मंदिर जैसा देने की
कोशिश की गई है। मंदिर परिसर में नियमित रूप से धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता
है। साथ ही भारतीय मंदिरों की भांति त्यौहारों के समय सार्वजनिक तौर पर लोगों को
भोजन कराया जाता है।
Published on:
21 Jun 2015 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allमंदिर
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
