23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब अमरीका में भी होंगे काशी-विश्वनाथ मंदिर के दर्शन

अमरीका में भी बना काशी-विश्वनाथ मंदिर, 2 भारतीय शिल्पकारों ने एक साल में बनाया, 126 देवी-देवताओं की मूर्तियां भी बनाई

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jun 21, 2015

Kashi vishwanath temple at Flint river

Kashi vishwanath temple at Flint river

सफेद चूने पत्थर से बना यह
भारत का कोई आम मंदिर नहीं है, अमरीका के मिशिगन के फ्लिंट नदी के किनारे वाराणसी
के काशी-विश्वनाथ मंदिर
के जैसा बनाने की कोशिश है। इसे "पश्चिम काशी श्री विश्वनाथ
मंदिर" नाम दिया है। दो भारतीय शिल्पकारों ने एक साल में दिन-रात मेहनत कर 10 एकड़
में मंदिर और 126 देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाई हैं। मंदिर को भव्य बनाने में
लगभग 3 करोड़ का खर्च चंदे से इकठ्ठा किया। पूरा मंदिर सफेद चूना पत्थर और कंक्रीट
से तैयार किया है।

विश्वनाथ मंदिर जैसी वास्तुकला

अमरीका की फ्लिंट नदी
के किनारे बने इस मंदिर का स्वरूप वाराणसी के बाबा विश्वनाथ मंदिर जैसा देने की
कोशिश की गई है। मंदिर परिसर में नियमित रूप से धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता
है। साथ ही भारतीय मंदिरों की भांति त्यौहारों के समय सार्वजनिक तौर पर लोगों को
भोजन कराया जाता है।

ये भी पढ़ें

image