
baba baidyanath dham mandir deoghar
जेल का नाम सुनते ही मन में खूंखार कैदियों की तस्वीर सामने आ जाती
है, लेकिन यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक झारखंड के
देवघर यानी बाबा बैद्यनाथ धाम में स्थित शिवलिंग पर श्रृंगार पूजा में सजने वाला
"पुष्प नाग मुकुट" यहां की जेल में ही तैयार किया जाता है।
कामना लिंग के
नाम से विश्व प्रसिद्ध बाबा नागेश्वर के सिर पर श्रृंगार पूजा के समय प्रतिदिन
फूलों और बेलपत्र से तैयार किया हुआ "नाग मुकुट" पहनाया जाता है। यह नाग मुकुट
देवघर की जेल में कैदियों द्वारा तैयार किया जाता है। इस पुरानी परंपरा का निर्वहन
आज भी कैदी बड़े उल्लास से करते हैं।



Published on:
10 Aug 2015 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allमंदिर
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
