25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिगड़ी तकदीर बना देता है यह धाम, विदेशी उद्योगपति तक हैं भक्त

नैनीताल का कैंची धाम हनुमान मंदिर (Kainchi Dham Nainital) दुनिया भर में विख्यात है। मंदिर के चमत्कार आम लोगों के बीच खूब सुनाए जाते हैं। लेकिन खास बात यह है कि इस मंदिर में विदेशी सेलिब्रिटी तक हाजिरी लगाने आते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी के मालिक तक का नाम इस मंदिर से जोड़ा जाता है। मान्यता है कि यह धाम बिगड़ी तकदीर बना देता है। इसे जागृत स्थान माना जाता है।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Jan 27, 2023

neem_karoli_baba.jpg

Baba Neem Karoli Dham

नीम करोली बाबा धामः नीम करोली बाबा धाम (Baba Neem Karoli Dham) उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है। यहां हनुमान मंदिर है, जहां देश विदेश से लाखों लोग यहां आते हैं और रूद्रावतार हनुमान की पूजा करते हैं। नीम करोली धाम (Kainchi Dham Nainital) से संबंधित कई कथाएं लोगों में प्रचलित है, जिसमें से एक कथा के अनुसार यहां भंडारे के दौरान एक बार घी कम पड़ गया तो बाबा ने पास की नदी से कनस्तर में पानी लाकर प्रसाद बनाने के लिए कहा और वह पानी प्रसाद में डालते ही घी में बदल गया।


कौन हैं बाबा नीम करोलीः स्थानीय लोगों के अनुसार 1961-1962 में चमत्कारी बाबा नीम करौली यहां ऊंची पहाड़ी पर स्थित कैंची धाम आए थे। 15 जून 1964 में इन्होंने हनुमानजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। इस मंदिर में भगवान राम सीता और दुर्गा जी का भी मंदिर है। कैंची धाम बाबा नीम करौली और हनुमानजी की महिमा के लिए प्रसिद्ध है। कहा जाता है जो भी व्यक्ति यहां आता है अपनी समस्या का हल प्राप्त करता है।


बाबा नीम करौली का असली नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था। वे यूपी के फिरोजाबाद जिले के अकबरपुर गांव से यहां तपस्या करने आए थे। इनका जन्म 1900 के आसपास हुआ था, 17 वर्ष की उम्र में इन्हें ज्ञान की प्राप्ति हो गई थी। हालांकि घर का त्याग 1958 में किया।

बताया जाता है कि इन बाबा ने फर्रुखाबाद के नीम करौली में तपस्या की थी। इसलिए इन्हें नीम करौली बाबा कहा जाता है। बाबा की समाधि पंत नगर में है, बाबा के भक्त इन्हें हनुमानजी का अवतार मानते हैं। बाबा को हांडी वाले बाबा, तिकोनिया बाबा और तलईया बाबा के नाम से भी जाना जाता है।

ये भी पढ़ेंः वास्तुकला के अद्भुत नमूने हैं कन्याकुमारी के ये तीर्थ मंदिर, जानें क्यों हैं दुनिया भर में मशहूर


ये हैं भक्तः मंदिर के एक ट्रस्टी के अनुसार गूगल के पूर्व डायरेक्टर लैरी ब्रिलियंट ने आश्रम में फोन कर जानकारी दी थी कि जुकरबर्ग नाम का लड़का कैंची धाम आश्रम आ रहा है और कुछ दिन रूकेगा। जुकरबर्ग यहां आए लेकिन मौसम खराब होने की वजह से दो दिन रूके थे। मंदिर के अधिकारियों का कहना है कि जूलिया रॉबर्ट्स, ड्रग एलएसडी प्रभाव पर रिसर्च करने वाले डॉ रिचर्ड एल्पेर्ट भी यहां आ चुके हैं। स्टीव जॉब्स के भी आध्यात्मिक ज्ञान की खोज में यहां आने की बात कही जाती है। कहा जाता है कि इस धाम की यात्रा से उनका जीवन बदल गया। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी यहां यात्रा कर चुके हैं।