scriptBaba Neem Karoli Dham foreign industrialists are devotees | बिगड़ी तकदीर बना देता है यह धाम, विदेशी उद्योगपति तक हैं भक्त | Patrika News

बिगड़ी तकदीर बना देता है यह धाम, विदेशी उद्योगपति तक हैं भक्त

locationभोपालPublished: Jan 27, 2023 03:03:39 pm

Submitted by:

Pravin Pandey

नैनीताल का कैंची धाम हनुमान मंदिर (Kainchi Dham Nainital) दुनिया भर में विख्यात है। मंदिर के चमत्कार आम लोगों के बीच खूब सुनाए जाते हैं। लेकिन खास बात यह है कि इस मंदिर में विदेशी सेलिब्रिटी तक हाजिरी लगाने आते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी के मालिक तक का नाम इस मंदिर से जोड़ा जाता है। मान्यता है कि यह धाम बिगड़ी तकदीर बना देता है। इसे जागृत स्थान माना जाता है।

neem_karoli_baba.jpg
Baba Neem Karoli Dham
नीम करोली बाबा धामः नीम करोली बाबा धाम (Baba Neem Karoli Dham) उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है। यहां हनुमान मंदिर है, जहां देश विदेश से लाखों लोग यहां आते हैं और रूद्रावतार हनुमान की पूजा करते हैं। नीम करोली धाम (Kainchi Dham Nainital) से संबंधित कई कथाएं लोगों में प्रचलित है, जिसमें से एक कथा के अनुसार यहां भंडारे के दौरान एक बार घी कम पड़ गया तो बाबा ने पास की नदी से कनस्तर में पानी लाकर प्रसाद बनाने के लिए कहा और वह पानी प्रसाद में डालते ही घी में बदल गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.