
Baijnath Mahadev temple
सावन में सोमवार को हर तरफ बोल बम बम...बोल बम... हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज सुनाई देती है। भगवान भोलेनाथ की भक्ति के प्रमुख माह सावन में शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। शिवालयों में प्रतिदिन पूजा-अर्चना के साथ-साथ अभिषेक अनुष्ठान हो रहे हैं।
मंदिर का इतिहास
नगर के प्रवेश द्वार पर स्थित श्री बैजनाथ महादेव मंदिर का निर्माण दसवीं शताब्दी में हुआ था। इसे परमारकालीन समय में बनाया गया था। यह मंदिर 1984 से पुरातत्व विभाग के संरक्षण में है। 64 फीट ऊंचाई लिए यह मंदिर जितना बाहर से मनमोहक है, उतना ही अंदर से भी भव्य है। एक किवंदती के अनुसार कोई तपस्वी इसे अपने तपोबल से उड़ाकर कहीं ले जा रहा था, किंतु सूर्योदय होने से उसे मंदिर को यहीं पर उतरना पड़ा। संभवत: इसी कारण सामान्य तौर पर इसे उड़निया मंदिर भी कहा जाता है।



Published on:
10 Aug 2015 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदिर
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
