
Chintaman ganesh temple Ujjain
यूं तो सभी
भक्त भगवान से अपनी मनोकामना पूरी करवाने के लिए अलग-अलग तरीके से प्रयास करते हैं
परन्तु उज्जैन स्थित प्रसिद्धचिन्तामन गणेशजी से मोबाइल फोन पर बात की जा
सकती है। यहीं नहीं, आप उन्हें दुनिया के किसी भी हिस्से से फोन कर अपनी समस्या बता
सकते हैं और आपकी मनोकामना पूरी होती भी है।
1200 वर्ष पुराना है चिन्तामन
मंदिर
परमार राजाओं द्वारा बनवाया गया इंदौर का प्रसिद्ध चिन्तामन गणेश
मंदिर लगभग 1,200 वर्ष पुराना है। इनकी स्थापना के बाद से ही भक्त इनके दरवाजे पर
आकर अपनी अर्जी लगाते रहे हैं और सभी की मनोकामना पूरी होती है।


Published on:
07 Sept 2015 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदिर
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
