19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां होती है चुड़ैल माता की पूजा, इस चमत्कार के बाद लोगों में रातों-रात बढ़ी आस्था

गांव वालों ने बताया कि चुड़ैल माता के मंदिर में हमेशा भक्तों का तांता लगा रहता है। और यहां देश के कोने-कोने से लोग चुड़ैल माता के दर्शन के लिए आते हैं

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Jan 27, 2018

gujarat

नई दिल्ली। गुजरात के खेड़ा ज़िले में एक ऐसा मंदिर है, जो अपने आप में काफी खास और चर्चित है। बता दें कि यहां चुड़ैल माता का मंदिर है, जहां दूर-दूर से लोग चुड़ैल माता की पूजा करने के लिए आते हैं। आपको चुड़ैल माता के मंदिर को लेकर हैरानी ज़रूर हो रही होगी लेकिन यह बिल्कुल सच है। बता दें कि खेड़ा ज़िले के नेनपुर नाम के गांव में यह मंदिर है, जहां आज के इस हाईटेक ज़माने में भी लोग चुड़ैल माता की पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं।

गांव वालों ने चुड़ैल माता के मंदिर के पीछे एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे मानना और न मानना आपके हाथों में है। ग्रामीणों ने बताया कि इस जगह पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। जिसकी वजह से लोग इस रास्ते से आने में भी काफी डरते हैं। यदि आप भी यहां आएंगे तो आप देखेंगे कि सड़क के किनारे दोनों ओर मौजूद पेड़ों पर कई साड़ियां टंगी होती है, इससे आप ये समझ जाएंगे कि आप चुड़ैल माता के मंदिर के काफी नज़दीक आ चुके हैं।

गांव वालों ने बताया कि चुड़ैल माता के मंदिर में हमेशा भक्तों का तांता लगा रहता है। और यहां देश के कोने-कोने से लोग चुड़ैल माता के दर्शन के लिए आते हैं। गांव वालों ने बताया कि लगातार हो रहे सड़क हादसों के पीछे लोगों को लगा कि इसकी मुख्य वजह भूत-प्रेत हो सकते हैं। इसलिए गांव वालों ने हादसे के मुख्य केंद्र पर ही चुड़ैल माता का मंदिर बनवा दिया। इस मंदिर का निर्माण साल 2010 में हुआ था।

मंदिर निर्माण के बाद यहां पूरे विधि-विधान से चुड़ैल माता की मूर्ति की स्थापना भी की गई, जिसके बाद यहां भक्तों के आने का सिलसिला शुरु हो गया और लगातार जारी है। गांव वालों ने बताया कि मंदिर बनने के बाद से ही यहां सड़क हादसे होने रुक गए। जो उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। यही वजह है कि अब गांव वालों के साथ-साथ अन्य लोगों की भी चुड़ैल माता के प्रति आस्था बढ़ गई है।