Dev Bhoomi Temple: धारी देवी ने धारण कर रखें हैं चारों धाम, मंदिर के रहस्य रहते हैं हर जुबान पर
भोपालPublished: Jan 08, 2023 04:28:47 pm
Dev Bhoomi Uttarakhand इन दिनों Joshimath में भूधंसाव के कारण सुर्खियों में हैं, इसको लेकर जनमानस में तरह-तरह की चर्चा हैं। लेकिन बता दें कि उत्तराखंड भारत की आध्यात्मिक संस्कृति का केंद्र है, जिसमें जोशीमठ नरसिंह मंदिर, बद्रीनाथ, केदारनाथ समेत कई मंदिर, लोगों की आस्था के केंद्र हैं (Joshimath Latest News) । इनमें से कई को आम लोग चमत्कारिक मानते हैं। इन्हीं में से एक है उत्तराखंड में श्रीनगर और रूद्र प्रयाग के बीच अलकनंदा तट पर स्थित धारी देवी मंदिर, जिसके कई बार न विश्वास होने वाली कहानी जन-जन की जुबान पर है।


धारी देवी मंदिर उत्तराखंड
सनातन संस्कृति परंपरा अनुसार चार धाम की यात्रा का बहुत महत्व है। इन्हें महातीर्थ भी कहा जाता है। सनातन धर्म के इन चारधामों में पहला है बद्रीनाथ, दूसरा जगन्नाथ पुरी, तीसरा रामेश्वरम और चौथा द्वारिका धाम। इसके अलावा उत्तराखंड में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री को भी धाम कहा जाता है। इन धामों को लेकर कई कथाएं प्रचलित हैं। आम लोगों की मान्यता है कि उत्तराखंड के धामों को धारण करने वाली एक देवी भी यहां देवभूमि उत्तराखंड (Dev Bhoomi Temple Uttarakhand) में विराजमान है।