6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pohari Ganesh Mandir: पुणे से लाकर इस किले में गणेशजी को किया था स्थापित, सम्मोहित हो जाते हैं भक्त

Pohari Ganesh Mandir वैसे तो देशभर में गणेश टेंपल हैं, जहां भक्त फरियाद लेकर जाते हैं और विनायक सबकी मनोकामना पूरी करते हैं। लेकिन आज हम कभी सिंधिया स्टेट का हिस्सा रहे शिवपुरी के किले में स्थापित गणेशजी मंदिर के बारे में बता रहे हैं, जहां पुणे से प्रतिमा लाकर स्थापित की गई थी और आज यहां गणेशजी जागृत अवस्था में लोगों की हर मनोकामना पूरी करते (Pohari Ganesh Mandir) हैं।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Apr 23, 2023

pohari_ganesh_mandir.jpg

pohari ganesh mandir


यहां है यह मंदिरः यह गणेश मंदिर शिवपुरी (ganesh temple) जिले के पोहरी तहसील के किले में स्थापित है, जो जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर है। मंदिर में स्थापित गणेशजी का नाम इच्छापूर्ण गणेशजी है, जिन्हें भक्त श्रीजी के नाम से भी पुकारते हैं। यहां देव गणेश जागृत अवस्था में हैं और यहां आने वाले हर भक्त की मुराद पूरी करते हैं।


किले में मंदिर का निर्माण निर्माण 286 साल पहले सन 1737 में तत्कालीन सिंधिया स्टेट की जागीरदार बालाबाई सीतोले ने कराया था। इसके लिए सुतोले खुद ही पुणे से मूर्ति लेकर यहां आई थी, और इस तरह से किले में मंदिर का निर्माण कर मूर्ति स्थापित की गई थी कि वे खिड़की से झांके तो बप्पा के दर्शन हों।

ये भी पढ़ेंः Siddhi Vinayak Temple: यहां के स्वयंभू गणेश हर चिंता को करते हैं दूर, जानें उल्टा स्वास्तिक बनाने का रहस्य

ऐसे पूजा करने पर मिलता है मनचाहा वरः मान्यता है कि श्रीजी के मंदिर जाकर भगवान गणेश से प्रार्थना करने पर लड़कियों को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। इसीलिए यहां कुंवारी लड़कियां गुहार लगाने आती हैं। हालांकि इसके लिए इन युवतियों को गणपति बप्‍पा के सामने खड़े होकर अपने मनचाहे वर के गुणों का बखान करना होता है और श्रीफल चढ़ाना होता है। ऐसा करने पर विघ्ननाशक युवतियों की मनोकामना पूरी कर देते हैं।

अपनी बात कहने के लिए विवश हो जाते हैं भक्तः श्रीजी के इस मंदिर को लेकर लोगों की मान्‍यता है कि कोई भक्‍त बप्‍पा की मूर्ति को आंख भरकर देख ले तो उसके मन में छिपी इच्‍छा बप्‍पा के सामने जाहिर हो जाती हैं और बप्‍पा की मनमोहक छवि भक्‍त को मन की बात कहने के लिए विवश कर देती है और प्रार्थना करने पर श्रीजी भक्‍त की मुराद पूरी कर देते हैं। यहां विदेश से भी गणेशजी के भक्त आते हैं।