19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मंदिर में पानी से जलता है माता का दीपक, पूरी होती है सब कामनाएं

गड़ियाघाट माताजी के मंदिर में दीपक जलाने के लिए किसी घी या तेल की आवश्यकता नहीं होती वरन वह पानी से जलता है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Apr 02, 2016

lamp in ganga river

lamp in ganga river

कालीसिंध नदी के किनारे स्थित माता के इस मंदिर में होने वाले चमत्कार को देखकर किसी भी व्यक्ति का सिर सहज ही श्रद्धाभाव से झुक जाएगा। इस मंदिर में दीपक जलाने के लिए किसी घी या तेल की आवश्यकता नहीं होती वरन वह पानी से जलता है। मंदिर में होने वाले इस चमत्कार को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं।

गड़ियाघाट वाली माताजी के नाम से विख्यात यह मंदिर कालीसिंध नदी के किनारे नलखेड़ा गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर गाड़िया गांव के पास स्थित है। मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले पुजारी सिद्धूसिंह जी के अनुसार पहले मां के दरबार में हमेशा तेल का दीपक जला करता था। परन्तु आज से लगभग पांच वर्ष पूर्व उन्हें माता ने स्वप्न में दर्शन देकर पानी से दीपक जलाने के लिए कहा।

सुबह उठकर जब उन्होंने पानी से दीपक जलाया तो वो जल गया, तब से आज तक इस मंदिर में कालीसिंध नदी के पानी से ही दीपक जलाया जाता है। माता के इसी चमत्कार को देखने के लिए आज लोग दूर-दूर से आते हैं और मां के चरणों में शीश नवाते हैं।

ये भी पढ़ें

image