नेपाल के पशुपतिनाथ के बगैर अधूरा है भारत का यह ज्योतिर्लिंग, जानिए रहस्य
भोपालPublished: Jun 02, 2023 05:03:00 pm
नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Nepal ) के बारे में हर शिवभक्त जानता होगा, लेकिन आपको शायद ही पता होगा कि पशुपतिनाथ के बगैर भारत का यह ज्योतिर्लिंग अधूरा है। आइये जानते हैं इसका रहस्य ...


पशुपतिनाथ के बगैर अधूरा है भारत का यह ज्योतिर्लिंग
यह शिवलिंग है पशुपतिनाथ का आधा भाग
एक कथा के अनुसार पशुपतिनाथ मंदिर का संबंध केदारनाथ मंदिर (kedarnath Jyotirling) से है। इसके अनुसार स्वर्ग प्रयाण के समय भगवान शिव ने पांडवों को भैंसे के रूप में दर्शन दिए थे और फिर धरती में समा गए। लेकिन उनके पूरी तरह धरती में समाने से पहले भीम ने पूंछ पकड़ ली, जिस स्थान पर भीम ने यह काम किया। इसी जगह पर भगवान का स्वरूप स्थापित किया गया, यही बाद में केदारनाथ धाम कहलाया। वहीं इस भैंसे का मुख धरती से जहां बाहर आया, उसे पशुपतिनाथ कहा गया। इसलिए केदारनाथ ज्योतिर्लिंग को पशुपतिनाथ के बगैर अधूरा माना जाता है।