25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां विराजमान हैं श्री गणेश, जो निकले हैं अकौका के पेड़ की जड़ से

- पुष्य नक्षत्र में 30 अगस्त 1979 को स्थापना की गई थी

2 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Sep 26, 2023

ganesh_ji_ki_jai.png

,,

करीब 26 साल पहले कुछ लोग वर्षों पुराना एक अकौका का पेड़ खोद रहे थे। मान्यता है कि अकौआ का पेड़ जब ज्यादा पुराना हो जाता है, तब उसमें गणेश जी का स्वरूप बन जाता है। इसी मान्यता को लेकर कुछ लोग चोरी छिपे अकौका का पेड़ खोद रहे थे, तभी वहां पर भेल कर्मचारी आरएस ठाकुर पहुंचे और सच्चाई का पता चलने पर उनसे पेड़ की जड़ में विराजित भगवान गणेश के स्वरूप को ले लिया और यहां पर स्थापित कर दिया। इसके बाद से यहां लगातार भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जा रही है। पुजारी ने बताया कि मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु बुधवार को या चर्तुदशी को मनौती मानकर नारियल बांधता है और 8 बुधवार भगवान गणेश के दर्शन करता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है ऐसा श्रद्धालुओं का विश्वास है।

दरअसल मध्यपप्रदेश की राजधानी भोपाल के बीएचईएल गेट नंबर 5 के पास ए सेक्टर शास्त्री मार्केट पिपलानी में स्थित चिंताहरण गणेश मंदिर में अकौआ वाले भगवान गणेश विराजमान हैं। इस मंदिर के संबंध में पुजारी पंडित संदीप शुक्ला ने बताया कि यहां गणेश जी अकौआ की जड़ से निकले थे।

भेल कर्मचारी आरएस ठाकुर ने बताया कि 30 अगस्त 1979 रविवार को पुष्य नक्षत्र था। इस दौरान कुछ लोग सफेद अकौका के पेड़ को खोद रहे थे। मौके पर पहुंचा और पेड़ को उठाया तो जड़ सहित गड्ढे से बाहर निकल आई। देखा तो पेड़ की जड़ में गणेश की आकृति थी। इस पर हमने पास में लगे नीम के पेड़ के पास बने चबूतरे पर उन्हें ले जाकर विराजित कर दिया। बाद में दूसरी जगह विराजित कर मंदिर बनाने का सोचा पर कुछ पंडित और तांत्रिकों ने बताया कि ये स्वयंभू हैं। वे यहां स्थापित हो चुके हैं, अब कहीं नहीं जाएंगे। इसके बाद यहीं पर छोटी सी मढ़िया बनाई बाद में भव्य मंदिर और शेड का निर्माण किया गया।

हर साल मनाते हैं उत्सव
प्रतिवर्ष मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाता है। 30 अगस्त को भगवान गणेश की स्थापना की गई थी। इसके उपलक्ष्य में हर साल स्थापना दिवस पर हर्षोल्लास से आयोजन किया जाता है। इस मौके बीते 25 सालों से हवन, पूजन, भंडारे का आयोजन किया जाता है।

विराजमान हैं भोलेनाथ
पिपलानी ए सेक्टर स्थित चिंताहरण गणेश मंदिर में राम दरबार, राधा-कृष्ण, भगवान भोलेनाथ, भगवान गणेश और माता रानी के साथ साईं बाबा की स्थापना की गई है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना और दर्शन करने आते हैं।