पौराणिक कथाओं और हमारी सनातन परम्पराओं में हमें अक्सर देवी देवताओं के दर्शन की झलक देखने और सुनने को मिलती रही हैं। भगवान में आस्था रखने वाला हर मानव अपनी ज़िन्दगी में यह उम्मीद लगाता है कि इस कलयुग में भी भगवान के दर्शन हो जाएं।
हम सभी भगवान राम के बारे में जानते ही हैं, भगवान् राम के विश्व में अनेक मंदिर हैं, लेकिन क्या आप उनके किसी ऐसे मंदिर के बारे में जानते हैं जहां वे साक्षात् दर्शन देते हैं. अगर नहीं, तो आइए हम आपको बताते हैं भगवान राम के एक ऐसे मंदिर के बारे में जहां वो साक्षात् उपस्थित रहते हैं।