18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां मां गंगा करती है भगवान शिव का अभिषेक

झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित झरना मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक स्वयं मां गंगा करती है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Mar 08, 2016

Bholenath shiv

Bholenath shiv

सुनने में यह अजीब सा लग सकता है परन्तु सच यही है कि झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित झरना मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक स्वयं मां गंगा करती है। यह अभिषेक 24 घंटे सातों दिन चलता है। मां गंगा की प्रतिमा से लगातार जल की धारा प्रवाहित होती रहती है जो शिवलिंग पर गिरती है। यह जल कहां से आता है, इसका आज तक किसी को पता नहीं चला।

अंग्रेजों ने ढूंढा था मंदिर
मंदिर का इतिहास अंग्रेजों के साथ जुड़ा हुआ है। ब्रिटिश भारत के समय जब अंग्रेज यहां रेल लाइन बिछा रहे थे, उसी दौरान पानी के लिए कुआं खोदते समय इस मंदिर का पता चला। जमीन के अंदर ही शिवलिंग था, साथ में मां गंगा की भी प्रतिमा थी जिससे जल की धारा निकल रही थी और सीधे भगवान शिव का अभिषेक कर रही थी। बाद में शिवभक्तों ने इस स्थान पर मंदिर बनवा दिया।

हैंडपंप से अपने आप निकलता है पानी
मंदिर के पास में ही दो हैंडपंप भी है जिन्हें कभी चलाने की जरूरत नहीं पड़ती। उनसे निरंतर पानी की धारा निकलती रहती है। तेज भीषण गर्मी में भी पानी की यह धारा कभी कम नहीं होती। यहां आने वाले भक्तजन इसी पानी से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं तथा अपनी मनोकामनाओं के पूर्ण होने की मन्नत मांगते हैं।

जंगली जीव-जंतु भी आते हैं हाजिरी लगाने
मंदिर के पुजारी तथा स्थानीय निवासियों के अनुसार पास के जंगल से अनेकों जंगली जानवर भी इस शिव मंदिर में हाजिरी लगाने आते हैं। अक्सर सांप तथा बिच्छूओं को यहां देखा जा सकता है। परन्तु ये किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते वरन शिवलिंग के चारों तरफ लिपटे रहते हैं तथा चुपचाप ही वापस भी चले जाते हैं।

ये भी पढ़ें

image