13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान विष्णु के वे प्रसिद्ध 4 मंदिर जहां मांगी हर मुराद पूरी होने की है मान्यता

हमारे शास्त्रों में विष्णु भगवान को इस संसार का पालनहार माना गया है। उन्होंने इस जगत में पापों और दुष्टों के अंत के लिए समयसमय पर कई अवतार लिए हैं। वहीं इस धरती पर विष्णु जी के कुछ ऐसे प्रसिद्ध मन्दिर भी हैं जहां दर्शन मात्र से हर मनोकामना पूर्ण होने की मान्यता है...

2 min read
Google source verification
lord vishnu famous temples, lord vishnu famous temples in india, most famous temple of lord vishnu, shree vitthal mandir pandharpur, श्री विट्ठल रुक्मिणी मंदिर पंढरपुर pandharpur maharashtra, विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर महाराष्ट्र, रंगनाथ स्वामी मंदिर कहां है, भगवान विष्णु के प्रसिद्ध मंदिर, बद्रीनाथ धाम कहां स्थित है,

भगवान विष्णु के वे प्रसिद्ध 4 मंदिर जहां मांगी हर मुराद पूरी होने की है मान्यता

इस संसार के पालनहार कहे जाने वाले भगवान विष्णु दुनिया में पापों के नाश के लिए कभी मर्यादा पुरुषोत्तम राम बनकर तो कभी कृष्ण के रूप में अवतरित हुए। कई हिंदू पुराणों और शास्त्रों में भगवान विष्णु की महिमा का वर्णन मिलता है। वहीं गुरुवार के दिन विष्णु जी की पूजा बहुत फलदायी मानी गई है। आज कलयुग में भी श्रीहरि के प्रति भक्तों की काफी आस्था देखने को मिलती है। वहीं कुछ ऐसे विष्णु भगवान के मंदिर भी हैं जहां माना जाता है कि दर्शन मात्र से ही भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है और उन्हें जीवन में कष्टों से छुटकारा मिलता है...

भगवान विष्णु के प्रसिद्ध मंदिर

1. रंगनाथ स्वामी मंदिर (तमिलनाडु)

भगवान श्रीहरि का यह भव्य मंदिर तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के श्रीरंगम में कावेरी नदी के तट पर स्थित है। भगवान विष्णु के रंगनाथ स्वरूप और मंदिर की भव्यता को देखने के लिए दुनियाभर से सैलानी यहां आते हैं। इस मंदिर की खासियत है कि यह गोदावरी और कावेरी नदी के बीच बना हुआ है। मान्यता है कि धरती के बैकुंठ के नाम से जाना जाने वाले इस पवित्र स्थल पर कृष्ण दशमी के दिन जो भक्त कावेरी नदी में स्नान करता है उसे आठ तीर्थ में स्नान के बराबर पुण्य फल प्राप्त होता है।

2. बद्रीनाथ धाम (उत्तराखंड)
हिंदू धर्म के 4 धामों से एक और इस संसार का आठवां बैकुंठ बद्रीनाथ धाम उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है। यहां मंदिर के गर्भग्रह में विष्णु जी के साथ नर नारायण की मूर्ति भी स्थापित है। बद्रीनाथ के कपाट खुलने की सूचना मिलते ही यहां भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है। कहते हैं कि इस मंदिर के कपाट बंद करते वक्त जो ज्योति जलाई जाती है वो कपाट खुलने तक जली हुई रहती है। इसी चमत्कार के दर्शन के किए यहां दूर-दूर से लोग आते हैं।

3. श्री विट्ठल रुक्मिणी मंदिर (महाराष्ट्र)
श्री विट्ठल रुक्मिणी मंदिर जिसे विठोबा मंदिर भी कहते हैं, भारत में महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर नगर में स्थित है। यह मंदिर भगवान विष्णु के एक रूप विट्ठल और रुक्मिणी को समर्पित माना जाता है। इस मंदिर के पास में भीमा नदी है जहां श्रद्धालु स्नान करते हैं। वहीं महाराष्ट्र में भीमा नदी को लोग चंद्रभागा के नाम से जानते हैं। इस मंदिर से लोगों की असीम आस्था जुड़ी हुई है। यहां चैत्र और माघ मास में नदी के तट के किनारे एक बड़े मेले का आयोजन होता है जिसमें हिस्सा लेने दूर-दूर से श्रद्धालु पधारते हैं।

4. तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर (तिरुपति)
भारत के सबसे प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में से एक तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर तिरुपति के पास तिरुमाला पहाड़ी पर बना हुआ है। भगवान वैंकटेश के दर्शन हेतु हर साल लाखों सैलानी यहां आते हैं। लोगों की आस्था का प्रतीक होने के साथ ही यह मंदिर दक्षिण भारतीय वास्तुकला और शिल्पकला का अनूठा उदाहरण है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: Sawan Month 2022 Start Date: सावन का महीना 2022 कब से लगेगा, जानें श्रावस मास का पहला सोमवार कब होगा