
Radha raman temple vrindavan on janmashtmi
वृन्दावन के तीन मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी दिन में मनाने
की अनूठी परंपरा का निर्वहन इसलिए किया जाता है कि इन मंदिरों में श्रीकृष्ण की
आराधना बाल स्वरूप में की जाती है। ब्रज के मंदिरों में पूजन की अनूठी परंपरा
निभाई जाती है। जिन मंदिरों में श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप का पूजन किया जाता है
उनमें परंपरा से हटकर कुछ भी करने का प्रयास नही किया जाता लेकिन जिन मंदिरों में
बालस्वरूप में सेवा की जाती है उनमें भाव प्रधान है और मंदिरों तक में उन छोटी छोटी
चीजों की ओर ध्यान दिया जाता है जिनका ध्यान एक बालक के पालन पोषण के लिए आवश्यक
होता है। बाल स्वरूप की सेवा वाले तीन मंदिरों राधारमण, राधा दामोदर एवं टेढ़े खंभे
वाले मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी दिन में मनाई जाती है।


Published on:
01 Sept 2015 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदिर
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
