Ram Temple Latest Video: राम मंदिर उद्घाटन की तैयारी तेज, देखिए अयोध्या में मंदिर निर्माण का लेटेस्ट वीडियो
Ram Lala Consecration : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने रहे श्री राम मंदिर के भव्य उद्घाटन की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त, 2020 में मंदिर की आधारशिला रखी थी। पहले मीडिया में खबर चल रही थी कि पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। लेकिन खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा नहीं करेंगे। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं करेंगे, हालांकि वे कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। बहरहाल मंदिर निर्माण के प्रथम चरण का कार्य अंतिम चरण में है, मंदिर के स्तंभों और दीवारों पर नक्काशी का कार्य तेज गति से चल रहा है।