Shardiya Navratri 2023: काशी में चरण, उज्जैन में सिर और भोपाल में होती है इस माता के धड़ की पूजा, करनी पड़ती है उल्टी परिक्रमा
भोपालPublished: Oct 17, 2023 05:02:12 pm
भोपाल से 35 किमी दूर ग्राम तरावली में है मां हरसिद्धि का दरबार
मान्यता है मन्नतें होती हैं पूरी
यहां अर्जी लगाने आने वाले करते हैं उल्टी परिक्रमा
राजा विक्रमादित्य ने की थी माता की आराधना


तरावली माता मंदिर भोपाल
tarawali mata mandir शक्ति पर्व शारदीय नवरात्रि चल रहा है। इसमें लोग माता आदिशक्ति के विभिन्न स्वरूपों की पूजा कर रहे हैं, लेकिन क्या आप ऐसे स्वरूप के बारे में जानते है जिसके चरण की पूजा वाराणसी में सिर की पूजा उज्जैन में और धड़ की पूजा भोपाल में होती है तो आइये जानते हैं हरसिद्धि माता मंदिर के चमत्कारिक मंदिर के बारे में..