भोपालPublished: Oct 26, 2021 10:35:02 am
दीपेश तिवारी
मेवाड़ राज-परिवार के भींडर ठिकाने की ओर से बनाया गया मंदिर
भगवान श्री कृष्ण को सांवलिया या सांवरिया सेठ भी कहा जाता है। देशभर से श्रद्धालु राजस्थान इनका दर्शन करने आते हैं। यहां हर रोज हजारों लोग दर्शन करने आते हैं। चित्तौडग़ढ़ के मंडफिया स्थित यह मंदिर 450 साल पुराना है।