12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज ‘Rose Day’ पर इन मुहूर्त में करें प्रपोज तो यकीनन सफलता मिलेगी

'Rose Day' पर अगर आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो आज सबसे अच्छा दिन है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Feb 07, 2018

valentine day special

"Rose Day" पर अगर आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो आज सबसे अच्छा दिन है। जानिए आज किस मुहूर्त में प्रपोज करने से आपका काम पूरा हो जाएगा। मनचाहे आज सप्तमी भद्रा संज्ञक तिथि प्रात: ८.४५ तक, इसके बाद अष्टमी जया संज्ञक तिथि। स्वाति ‘चर व तिङ्र्यंमुख’ संज्ञक नक्षत्र दोपहर १२.१६ तक, इसके बाद विशाखा ‘मिश्र व अधोमुख’ संज्ञक नक्षत्र है। स्वाति नक्षत्र में समस्त शुभ व मांगलिक कार्य, विवाह, वास्तु, प्रतिष्ठा, यात्रा तथा अन्य घरेलू उत्सव व कार्य शुभ होते हैं। विशाखा में कारीगरी, साहस, पदार्थ संग्रह, चित्रकारी आदि कार्य सिद्ध होते हैं। सप्तमी तिथि में विवाह, संगीत, यात्रा, गृहप्रवेश, वधू आमंत्रण, उपनयन, वास्तु आदि विषयक कार्य और अष्टमी तिथि में शिल्प, लेखन, मनोरंजन, रत्नपरीक्षण, विवाह, प्रतिष्ठा व शस्त्र धारण आदि कार्य शुभ होते हैं।

valentine day special

विशिष्ट योग: दोष समूह नाशक रवियोग नामक शक्तिशाली शुभ योग दोपहर १२.१६ तक है। श्रेष्ठ चौघडि़ए: सूर्योदय से प्रात: ९.५७ तक लाभ व अमृत, पूर्वाह्न ११.१९ से दोपहर १२.४१ तक शुभ तथा अपराह्न ३.२५ से सूर्यास्त तक चर व लाभ के श्रेष्ठ चौघडि़ए हैं, जो आवश्यक शुभ कार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम हैं। बुधवार को अभिजित नामक मुहूर्त शुभ कार्यों में वर्जित माना गया है।