29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विंबलडन: सेरेना विलियम्स पर ठोका गया 10,000 यूएस डॉलर का जुर्माना

टेनिस कोर्ट को नुकसान पहुंचाने के लिए लगा सेरेना पर जुर्माना। इटली के फेबियो पर लगा 3,000 यूएस डॉलर का जुर्माना।  

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Jul 09, 2019

Serena Williams

लंदन। अमेरिका की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ( Serena Williams ) पर 10,000 यूएस डॉलर का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना इसलिए लगाया गया है क्योंकि सेरेना ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के दौरान टेनिस कोर्ट को नुकसान पहुंचाया था।

अमेरिकी खिलाड़ी पर यह जुर्माना ऑल इंग्लैंड क्लब की ओर से लगाया गया है। सात बार की विंबलडन चैम्पियन सेरेना ने कार्ला सुआरेज नवारो को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस साल यह उनका केवल छठा टूर्नामेंट है।

इटली के फेबियो पर भी लगा जुर्मानाः

इस बीच, इटली के फेबियो फोग्निनी पर भी 3,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा था कि तीसरे दौर में हार झेलने के दौरान वह उम्मीद कर रहे थे कि विंबलडन पर कोई बम गिर जाए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी निक कीरियोस पर पहले दौर के लिए 3,000 और दूसरे दौर के लिए 5,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। यह दोनों जुर्माने उन पर खेल भावना न दर्शाने के लिए लगाए गए हैं।

आपको बता दें कि निक कीरियोस को दूसरे दौर में स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।