30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्रेंच ओपन टेनिस : विक्टोरिया अजारेंका और मार्टिन डेल पोट्रो समेत कई पहुंचे दूसरे दौर में

पांचवीं वरीय जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव भी दूसरे दौर में पहले दौर में पोट्रो ने जैरी को दी मात ग्रेट ब्रिटेन के काइली एडमंड भी दूसरे दौर में पहुंचे

2 min read
Google source verification
azarenka

फ्रेंच ओपन टेनिस : विक्टोरिया अजारेंका और मार्टिन डेल पोट्रो समेत कई पहुंचे दूसरे दौर में

पेरिस : फ्रेंच ओपन टेनिस के पहले दौर में मंगलवार को नोवाक जोकोविक की जीत के बाद अर्जेटीना जुआन मार्टिन डेल पोट्रो और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव भी अपने-अपने मैच जीतकर साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। वहीं महिलाओं के एकल वर्ग में बेलारुस की विक्टोरिया अजारेंका ने लातविया की येलेना ओस्तापेंको को एक घंटे 45 मिनट में 6-4, 7-6 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

पोट्रो ने जैरी को दी मात

टूर्नामेंट में आठवीं सीड मार्टिन डेल पोट्रो ने विश्व नंबर-58 चिली के निकोलास जैरी को 3-6, 6-2, 6-1, 6-4 से मात दी। बता दें कि पोट्रो इससे पहले दो बार फ्रेंच ओपन में सेमीफाइनल तक का सफर कर चुके हैं। 30 साल के पोट्रो का दूसरे दौर में अब जापान के योशिहितो निशियोका से मुकाबला होगा। पोट्रो 10 साल पहले अमरीकी ओपन जीत चुके हैं और इसके बाद से वह अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में हैं। लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है।

ज्वेरेव ने मिलमैन को दी मात

इस बीच पहले दौर के एक और मैच में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव भी जीत हासिल करने में सफल रहे हैं। एटीपी रैंकिंग में पांचवीं सीड ज्वेरेव ने पांच सेटों तक चले बेहद रोमांचक मुकाबले में आस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को 7-6, 6-3, 2-6, 6-7, 6-3 से मात दी। ज्वेरेव ने चार घंटे आठ मिनट में यह मुकाबला जीता।

ये भी पहुंचे दूसरे दौर में

इन प्रमुख खिलाड़ियों के अलावा इटली के फाबियो फोनिनी ने अपने ही देश के एंद्रियास सेप्पी को दो घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-0, 3-6, 6-3 से मात दी तो ग्रेट ब्रिटेन के काइली एडमंड ने अपने पहले दौर में फ्रांस के जेरेमी चार्डी को चार घंटे दो मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 7-6, 5-7, 6-4, 4-6, 7-5 से शिकस्त देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। वहीं स्पेन के रॉबर्टो बतिस्टा बतिस्टा अगुट भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने अमरीका के स्टीवन जॉनसन को एक घंटे 42 मिनट में सीधे तीन सेटों में 6-3, 6-4, 6-2 से हराया।