
यानिक सिनर और नोवाक जोकोविच (Photo - IANS)
Novak Djokovic vs Jannik Sinner, Wimbledon 2025: वर्ल्ड नंबर 1 और इटली के उभरते हुए स्टार टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर ने विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल मुक़ाबले में 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। जहां उनका मुक़ाबला मौजूदा चैंपियन कार्लोस अल्कारेज से होगा।
शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सिनर ने जोकोविच को सीधे सैटों में 6-3, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। इस शानदार जीत के साथ सिनर ने टेनिस जगत में अपनी धाक जमाते हुए फाइनल में जगह पक्की की। इस मैच के दौरान 38 साल के जोकोविच संघर्ष करते हुए दिखाई दिये। वे एक बार भी सिनर के करीब नहीं पहुंच सके। इस जीत के साथ यानिक सिनर ने इतिहास रच दिया है।
1995 के बाद वह पांचवें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने चारों ग्रैंडस्लैम के फाइनल में जगह बनाई है। उनसे पहले रोजर फेडरर, राफेल नडाल, एंडी मरे और नोवाक जोकोविच ऐसा कर चुके हैं। वह टेनिस की दुनिया में दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने जोकोविच को लगातार पांच मैचों में शिकस्त दी थी। उनसे पहले यह कारनामा दिग्गज राफेल नडाल ने किया था।
विंबलडन 2025 का खिताब जीतने के लिए यानिक सिनर का सामना कार्लोस अल्काराज से होगा। अल्कारेज ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को कड़े संघर्ष में 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। सिनर ने अभी तक तीन ग्रैंडस्लैम जीते हैं। इनमें ऑस्ट्रेलियन ओपन (2024, 2025) और यूएस ओपन (2024) शामिल हैं।
Published on:
12 Jul 2025 08:53 am
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
