
मेड्रिड ओपन टेनिस : जोकोविक को मिला किस्मत का साथ, बिना मुकाबला खेले पहुंचे सेमीफाइनल में
मेड्रिड : विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक को शुक्रवार को भाग्य का साथ मिला। वह बिना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेले मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला विश्च वरीयता क्रम में तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले के विजेता से होगा।
फुड प्वायजनिंग के कारण सिलिक ने लिया नाम वापस
जोकोविक को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया के मारिन सिलिक से भिड़ना था, लेकिन फुड प्वाजनिंग के कारण उन्होंने नाम वापस ले लिया। इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर देते हुए सिलिक ने निराशा जाहिर करते हुए लिखा- 'मेरे प्रिय प्रशंसकों, मेड्रिड ओपन के आयोजक और नोवाक जोकोविक, मुझे यह बात बताते हुए बेहद निराशा हो रही है कि मैं मेड्रिड ओपन में आज के मैच से अपना नाम वापस ले रहा हूं।'
इसका कारण उन्होंने फुड प्वायजनिंग को बताया। उन्होंने लिखा- 'पिछली रात में मैंने जो खाना खाया था, वह बेहद परेशान करता रहा। मुझे बेहद निराशा है कि इस तरह मेड्रिड ओपन में मेरा सफर समाप्त हुआ। आपके समर्थन के लिए शुक्रिया।'
महिला वर्ग में हालेप पहुंच चुकी हैं सेमीफाइनल में
अगर महिला एकल वर्ग की करें तो स्पेन के मेड्रिड में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में सिमोना हालेप क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को सीधे दो सेटों में 7-5, 7-5 से हराकर पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला डब्ल्यूटीए रैंकिंग में नंबर वन खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका और स्विट्जरलैंड की बेलिंदा बेनकिक के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल की विजेता से होगा।
Published on:
10 May 2019 08:46 pm
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
