
Novak Djokovic withdrawn from ATP Finals 2024: दिग्गज सर्बियाई नोवाक जोकोविच इटली के तुरिन में 10 से 17 नवंबर तक होने वाले आगामी एटीपी फाइनल्स 2024 से हट गए हैं। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने इसकी घोषणा मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए की। 24 बार के मेजर विनर जोकोविच ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि चोट की वजह से उन्हें टूर्नामेंट से हटना पड़ा।
रिकॉर्ड सात बार एटीपी फाइनल्स जीतने वाले दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, “मैं वास्तव में वहां जाने के लिए उत्सुक था, लेकिन चोट के कारण मैं अगले सप्ताह नहीं खेल पाऊंगा। उन लोगों से माफी चाहता हूं जो मुझसे मिलने की योजना बना रहे थे। सभी खिलाड़ियों को एक शानदार टूर्नामेंट की शुभकामनाएं”
जेनिक सिनर, अलेक्जेंडर ज्वेरेव, चार बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन कार्लोस अल्काराज, पूर्व यूएस ओपन चैंपियन डेनिल मेदवेदेव और अमेरिकी टेलर फ्रिट्ज ने एटीपी फाइनल में अपना स्थान बुक कर लिया है, जो 10-17 नवंबर तक इटली के ट्यूरिन में आयोजित किया जाएगा।
गौरतलब है कि 37 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी ने पेरिस मास्टर्स से भी नाम वापस ले लिया, जिसे रविवार को दुनिया के नंबर-2 अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जीता था। इस अगस्त में पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 में अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले जोकोविच ने फाइनल में दो बार के प्रमुख विजेता जेनिक सिनर को हराकर पिछले साल एटीपी फाइनल का खिताब जीता था।
Updated on:
05 Nov 2024 05:18 pm
Published on:
05 Nov 2024 05:17 pm

बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
