
Qatar Open 2025: ब्रिटिश नंबर एक जैक ड्रेपर चेक गणराज्य के जिरी लेहेका को 3-6 7-6 (7-2) 6-3 से हरा कर कतर ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ड्रेपर ने गुरुवार को पूर्व विंबलडन उपविजेता माटेओ बेरेटिनी को हराया था। उन्होने टाई-ब्रेक में त्रुटिहीन प्रदर्शन करते हुए मैच को निर्णायक स्थिति में पहुंचा दिया। हार की निराश में लेहेका ने अपना रैकेट फर्श पर फेंक दिया।
ड्रेपर ने अपने दूसरे मैच प्वाइंट के साथ फिर से सर्विस तोड़ दी और खुद को करियर का तीसरा खिताब जीतने का मौका दिया। ड्रेपर ने कहा, “ मुझे लगा कि पहले सेट में मैंने ख़राब खेल दिखाया। मैंने उसकी (लेहेका की) सर्विस पर बढ़त हासिल करना शुरू की, आसान पकड़ बनाई और उसकी सर्विस के पीछे काफी दबाव बनाया। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, मुझे और अधिक सकारात्मक महसूस हुआ।”
जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में पहुंचने वाले ड्रेपर फाइनल में एंड्री रुबलेव से भिड़ेंगे। उन्होने कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे को 7-5, 4-6, 7-6 (7-5) से हराया था। बराबरी का मुकाबला रोमांचक निर्णायक सेट तक पहुंच गया, जिसमें दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी रुबलेव ने अपने चौथे मैच प्वाइंट के साथ जीत हासिल की।
रुबलेव ने कहा “ मुझे लगता है कि मैं सप्ताह दर सप्ताह बेहतर से बेहतर खेल रहा हूं, मैं सुधार कर रहा हूं।” रुबलेव ने पिछले तीन मुकाबलों में ड्रेपरके खिलाफ जीत हासिल की है। इससे पहले शुक्रवार को ब्रिटिश जोड़ी लॉयड ग्लासपूल और जूलियन कैश ने भारत के युकी भांबरी और क्रोएशिया के इवान डोडिग को 7-6 (7-3) 6-3 से हराया था।
Published on:
22 Feb 2025 07:14 pm
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
