
न्यूयॉर्क। स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने यूएस ओपन 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया है। नडाल ने खिताबी मुकाबले में रूस के दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) को हराकर 19वां ग्रैंडस्लैम और यूएस ओपन का चौथा खिताब अपने नाम किया। वहीं पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे 23 साल के मेदवेदेव का खिताब जीतने का सपना अधूरा रहा गया। नडाल ने अपने करियर का छठां यूएस ओपन फाइनल खेला।
नडाल को दानिल मेदवेदेव से मिली कड़ी टक्कर
करीब पांच घंटे तक चले इस मुकाबले में 33 साल के राफेल नडाल को मेदवेदेव से कड़ी टक्कर मिली। दानिल मेदवेदेव ने पहले सेट में मेदवेदेव ने नडाल को आसानी से जीत हासिल करने नहीं दी। इसके बाद दूसरा सेट नडाल ने 6-3 जीत लिया। यहां से अपने पहले यूएस ओपन पर निगाहें जमाए मेदवेदेव ने वापसी की और अगले दो सेट 7-5 और 6-4 से जीत लिए, लेकिन अंतिम सेट में नडाल ने शानदार खेल दिखाया और 6-4 से सेट जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।
रोजर फेडरर के बेहद करीब पहुंचे नडाल
राफेल नडाल अब सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर के बेहद करीब आ गए हैं। नडाल फेडरर से बस एक खिताब पीछे हैं। रोजर फेडरर ने 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं, जबकि नडाल ने 19 ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किए हैं।
नडाल ने सेमीफाइनल में मैतियो बेरेटिनी को दी थी मात
आपको बता दें कि नडाल ने सेमीफाइनल में इटली के मैतियो बेरेटिनी को सीधे सेटों में 7-6, 6-4, 6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं मेदवेदेव ने ग बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-6, 6-4, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
मैच जीतते ही नडाल जश्न मनाते हुए कोर्ट पर ही लेट गए। इस ऐतिहासिक जीत के बाद नडाल ने कहा, “यह मेरे करियर की सबसे भावुक रातों में से एक है। यह एक शानदार फाइनल रहा। यह मैच पूरी तरह से क्रेजी था।”
Updated on:
09 Sept 2019 09:08 am
Published on:
09 Sept 2019 08:54 am
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
