28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राफेल नडाल इंडियन वेल्स से हटे भारतीय स्टार सुमित नागल उनकी जगह मुख्य ड्रॉ में शामिल

Indian Wells Open: तीन बार के चैंपियन राफेल नडाल ने इंडियन वेल्‍स ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। अब उनकी जगह भारत के टेनिस स्‍टार सुमित नागल लेंगे, जो अंतिम क्वालीफाइंग दौर हार गए थे।

2 min read
Google source verification
rafael-nadal.jpg

Indian Wells Open: तीन बार के चैंपियन राफेल नडाल ने इंडियन वेल्‍स ओपन से ये कहते हुए अपना नाम वापस ले लिया कि वह उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं। अब पूर्व नंबर 1 पूर्व विश्व नंबर 3 मिलोस राओनिक के खिलाफ कोर्ट में नहीं उतरेंगे और उनकी जगह भारत के टेनिस स्‍टार सुमित नागल लेंगे, जिन्होंने अंतिम क्वालीफाइंग दौर के दौरान एक कठिन मुकाबले में दक्षिण कोरिया के सेओंग-चान होंग के सामने घुटने टेक दिए थे।


राफेल नडाल ने कहा कि बहुत दुख के साथ मुझे इस अद्भुत टूर्नामेंट से हटना पड़ रहा है। हर कोई जानता है कि मुझे यह जगह कितनी पसंद है और मुझे यहां इंडियन वेल्स में खेलना कितना पसंद है। यह भी एक कारण है कि मैं बहुत जल्दी आ गया, ताकि अभ्यास कर सकूं और तैयार हो सकूं। मैं कड़ी मेहनत और अभ्यास कर रहा हूं और आप सभी जानते हैं कि मैंने इस सप्ताह के अंत में एक टेस्ट दिया है।

'मैं प्रशंसकों से झूठ नहीं बोल सकता'

उन्‍होंने कहा कि मैं खुद को इतने महत्वपूर्ण आयोजन में उच्चतम स्तर पर खेलने के लिए तैयार नहीं हूं। यह एक आसान निर्णय नहीं है, यह एक कठिन निर्णय है। यह तथ्य की बात है, लेकिन मैं खुद से झूठ नहीं बोल सकता और हजारों प्रशंसकों से झूठ नहीं बोल सकता। मैं आप सभी को याद करूंगा और मुझे यकीन है कि टूर्नामेंट एक बड़ी सफलता होगी।

यह भी पढ़ें :रूस ने लीजेंड चेस खिलाड़ी गैरी कास्‍परोव को आतंकियों की लिस्‍ट में डाला

11 महीने के बाद की थी वापसी

बता दें कि राफेल ने कूल्हे की चोट के कारण 11 महीने के बाद जनवरी की शुरुआत में वापसी की। ब्रिस्बेन में दो मैच जीते, फिर उनके बाएं कूल्हे के पास की मांसपेशी में हल्की चोट लग गई। अपने आखिरी एटीपी मैच में जॉर्डन थॉम्पसन से क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: 100वें टेस्ट में अश्विन और बेयरस्टो की आंखे हुईं नम, वायरल हुए फोटो