25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sania Mirza on Veena Malik : बच्चे की परवरिश पर सवाल उठाने पर सानिया मिर्जा का वीना मलिक को करारा जबाव

Pak actress Veena Malik ने बच्चे और पाक क्रिकेट टीम के साथ रेस्टोरेंट जाने को लेकर Sania Mirza पर निशाना साधा। वीना मलिक का अपने निजी मामले दखल देना सानिया मिर्जा को रास नहीं आया। जिसका सानिया ने करारा जवाब दिया।

2 min read
Google source verification
Sania Mirza

Sania Mirza reply to veena malik : बच्चे की परवरिश पर सवाल उठाने पर सानिया मिर्जा का वीना मलिक को करारा जबाव

नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) का विवादों से पुराना नाता रहा है। विवादों की श्रंखला में एक नया विवाद जुड़ गया है। सानिया मिर्जा के अपने पति शोएब मलिक और बच्चे के साथ एक जंक फूड वाले रेस्टोरेंट में जाने को लेकर टीवी एक्ट्रेस वीना मलिक (Veena Malik) ने सानिया को घेरा है।

वीना मलिक ने सानिया के बच्चे की परवरिश पर सवाल उठाए

अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली वीना मलिक ने सानिया के बच्चे की परवरिश पर सवाल उठाए हैं। वीना मलिक ने लिखा सानिया कि मैं सच में तुम्हारे बच्चे की सेहत को लेकर चिंतित हूं। मैं तुमसे पूछना चाहती हूं कि तुम्हारा अपने बच्चे को शीशा पैलेस ले जाना उसकी सेहत के लिए खतरनाक नहीं है ? वीना मलिक ने आगे कहा कि जितना मुझे जानकारी है आर्चीज सिर्फ जंक फूड के लिए ही मशहूर है और वहां जाना एथलीट या फिर लड़कों के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। वीना ने एक बार फिर सानिया की परवरिश पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक मां और एथलीट होने के नाते यह सब आपको अच्छी तरह पता होना चाहिए।

सानिया ने वीना मलिक को दिया करारा जवाब

ट्रोलर्स को जवाब देने में माहिर हो चुकीं सानिया मिर्जा को वीना मलिक का ट्वीट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। सानिया एक मां हैं और एक मां यह बिल्कुल भी सहन नहीं कर सकती है कि कोई उसकी परवरिश पर सवाल उठाए। गुस्से से तमतमाई सानिया ने वीना को फटकार लगाते हुए कहा कि मैं अपने बच्चे को शीशा पैलेस लेकर नहीं गई थी। इसके लिए न तो आपको और न ही बाकी दुनिया को चिंता करने की जरूरत नहीं है। वीना के ट्वीट से गुस्साई सानिया यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा कि मेरा मानना है कि अन्य लोगों के मुकाबले मैं अपने बेटे का अच्छे से रखती हूं। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को रेस्टोरेंट में जाने के मामले में भी सानिया ने वीना को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम की न तो डायटिशन हूं और न ही उनकी मां या प्रिंसिपल या फिर टीचर।

इससे पहले पाकिस्तान की हार के बाद सभी ट्रोलर्स ने पाकिस्तान की हार के लिए शोएब मलिक को जिम्मेदार ठहराया। भारत के खिलाफ शोएब मलिक बिना खाता खोले आउट हो गए थे, जिसके ट्रोलर्स को सानिया मिर्जा को घेरने का मौका मिल गया था।