31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं सर्बियाई स्टार जोकोविच ने छह महीने में ही छोड़ा कोच एंडी मरे का साथ

Novak Djokovic left Coach Andy Murray: दिग्गज सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने पिछले पांच टूर्नामेंटों में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्‍होंने पूर्व ब्रिटिश खिलाड़ी और कोच एंडी मरे का साथ छह महीने में ही छोड़ दिया है। इसकी जानी जोकोविच ने खुद सोशल मीडिया के माध्‍यम से दी है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 14, 2025

Novak Djokovic and Andy Murray

Novak Djokovic and Andy Murray

Novak Djokovic left Coach Andy Murray: 24 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन नोवाक जोकोविच और उनके कोच एंडी मरे छह महीने बाद ही अलग हो गए हैं। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे सर्बियाई टेनिस स्टार जोकोविच ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि पूर्व ब्रिटिश खिलाड़ी अब कोच के रूप में उनके साथ काम नहीं करेंगे। इसका मतलब है कि जुलाई में शुरू होने वाले विंबलडन में मरे, जोकोविच के साथ नहीं होंगे। मरे पिछले साल नवंबर में जोकोविच के साथ जुड़े थे। लेकिन उसके बाद भी सर्बियाई स्टार का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पिछले पांच में से चार टूर्नामेंटों में नाेवाक को पहले ही मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा।

अर्श से फर्श पर पहुंचे नोवाक

मरे के कोच बनने के बाद नोवाक इस साल के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे, लेकिन पहला सेट हारने के बाद चोटिल होकर रिटायर हो गए। 37 वर्षीय मरे ने कहा कि यह सीजन अब तक उनके उच्च मानकों के हिसाब से मुश्किल रहा। मियामी ओपन के फाइनल में उन्हें जैकब मेंसिक के हाथों हार झेलनी पड़ी, जबकि चार टूर्नामेंटों में तो वे पहला मैच ही हार गए।

क्ले कोर्ट पर नहीं जीता कोई मैच

जोकोविच इस साल अब तक क्ले कोर्ट पर कोई मैच नहीं जीत पाए हैं। उन्होंने जिनेवा ओपन में वाईल्डकार्ड एंट्री ली है। तीन बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन जोकोविच को क्ले कोर्ट सीजन की शुरुआत में मोंटे कार्लाे मास्टर्स के पहले ही दौर में शिकस्त मिली, जबकि इटेलियन ओपन में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया।

25वें ग्रैंड स्लेम पर नजर

इस साल का दूसरा ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन 25 मई से शुरू होने जा रहा है, जिससे तीन दिन पूर्व ही जोकोविच अपना 38वां जन्मदिन मनाएंगे। हालांकि पिछले प्रदर्शन को देखते हुए जोकोविच की 25वां ग्रैंड स्लेम जीतने की संभावना कम ही दिख रही है। हालांकि विंबलडन में उनके पास मौका है, क्योंकि यह उनका पसंदीदा कोर्ट है।

यह भी पढ़ें : जैक ड्रेपर की मौटेट के खिलाफ शानदार वापसी, अब क्वार्टर फाइनल में अल्काराज से होगी भिड़ंत

साथ काम करने में मजा आया

नोवाक जोकोविच ने कहा कि कोच एंडी को पिछले छह महीनों में कोर्ट के अंदर और बाहर की कड़ी मेहनत, मौज-मस्ती और समर्थन के लिए धन्यवाद। साथ मिलकर काम करने और हमारी दोस्ती को और गहरा करने में वाकई बहुत मजा आया।

नोवाक को शुभकामनाएं

वहीं, एंडी मरे ने कहा कि साथ मिलकर काम करने के अविश्वसनीय अवसर के लिए नोवाक को धन्यवाद और पिछले छह महीनों में उनकी टीम की कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद। मैं नोवाक को शेष सत्र के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

Story Loader