
Novak Djokovic and Andy Murray
Novak Djokovic left Coach Andy Murray: 24 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन नोवाक जोकोविच और उनके कोच एंडी मरे छह महीने बाद ही अलग हो गए हैं। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे सर्बियाई टेनिस स्टार जोकोविच ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि पूर्व ब्रिटिश खिलाड़ी अब कोच के रूप में उनके साथ काम नहीं करेंगे। इसका मतलब है कि जुलाई में शुरू होने वाले विंबलडन में मरे, जोकोविच के साथ नहीं होंगे। मरे पिछले साल नवंबर में जोकोविच के साथ जुड़े थे। लेकिन उसके बाद भी सर्बियाई स्टार का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पिछले पांच में से चार टूर्नामेंटों में नाेवाक को पहले ही मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा।
मरे के कोच बनने के बाद नोवाक इस साल के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे, लेकिन पहला सेट हारने के बाद चोटिल होकर रिटायर हो गए। 37 वर्षीय मरे ने कहा कि यह सीजन अब तक उनके उच्च मानकों के हिसाब से मुश्किल रहा। मियामी ओपन के फाइनल में उन्हें जैकब मेंसिक के हाथों हार झेलनी पड़ी, जबकि चार टूर्नामेंटों में तो वे पहला मैच ही हार गए।
जोकोविच इस साल अब तक क्ले कोर्ट पर कोई मैच नहीं जीत पाए हैं। उन्होंने जिनेवा ओपन में वाईल्डकार्ड एंट्री ली है। तीन बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन जोकोविच को क्ले कोर्ट सीजन की शुरुआत में मोंटे कार्लाे मास्टर्स के पहले ही दौर में शिकस्त मिली, जबकि इटेलियन ओपन में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया।
इस साल का दूसरा ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन 25 मई से शुरू होने जा रहा है, जिससे तीन दिन पूर्व ही जोकोविच अपना 38वां जन्मदिन मनाएंगे। हालांकि पिछले प्रदर्शन को देखते हुए जोकोविच की 25वां ग्रैंड स्लेम जीतने की संभावना कम ही दिख रही है। हालांकि विंबलडन में उनके पास मौका है, क्योंकि यह उनका पसंदीदा कोर्ट है।
नोवाक जोकोविच ने कहा कि कोच एंडी को पिछले छह महीनों में कोर्ट के अंदर और बाहर की कड़ी मेहनत, मौज-मस्ती और समर्थन के लिए धन्यवाद। साथ मिलकर काम करने और हमारी दोस्ती को और गहरा करने में वाकई बहुत मजा आया।
वहीं, एंडी मरे ने कहा कि साथ मिलकर काम करने के अविश्वसनीय अवसर के लिए नोवाक को धन्यवाद और पिछले छह महीनों में उनकी टीम की कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद। मैं नोवाक को शेष सत्र के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
Published on:
14 May 2025 10:11 am

बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
