
अमेरिका के टॉमी पॉल ने स्टॉकहोम ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। यहां पॉल का मुकाबला अब अमेरिका के ही फ्रांसेस टियाफो से होगा। टियाफो ने डैन इवान्स को 1-6,6-1 ,6-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाया।आठवीं वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल ने 3 हफ्ते में दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। कुछ दिन पहले वह इरेस्ट बैंक ओपन के फाइनल में पहुंचे थे, जहां उन्हें एलेग्जेंडर ज़वेरेव से हार का सामना करना पड़ा था। फाइनल में हुई इस हार से उबरते हुए पॉल ने शानदार वापसी की और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हुए इस मुकाबले में पूर्व नंबर एक को हराकर अपना बेहतरीन खेल दिखाया।
शापोवलोव और फेलिक्स भी सेमीफाइनल में
फेरिक सागर ने बोटिक को 6-4,6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी ।यहाँ इनका मुकाबला गत चैंपियन डेनिस शापोवालोव से होगा जिन्होंने आर्थर को 4-6,6-3,7-5 से हराया था।
मरे को मैच में हराने के बाद टॉमी पॉल ने कहा- मरे एक दिग्गज खिलाड़ी हैं उनके खिलाफ जीत दर्ज करना मेरे लिए गर्व की बात है।
Published on:
13 Nov 2021 11:45 am
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
