भारी जुर्माने के बाद नाओमी ने फ्रेंच ओपन टेनिस से वापस लिया नाम
जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने फ्रेंच ओपन टेनिस से नाम ले लिया है। उन्होंने यह फैसला उन पर लगाए गए भारी जुर्माने के बाद लिया है। पहले दौर में जीतने के बाद जब नाओमी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं गई थीं तो उन पर 15,000 अमरीकी डॉलर का जुर्माना लगाय गया था। इसके बाद उन्होंने फ्रेंच ओपन से नाम वापस लेने के बाद कहा कि वह सार्वजनिक मंच पर बात करने में सहज नहीं हैं और उनहें दुनिया की मीडिया से बात करने से पहले काफी घबराहट होने लगती है।