5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Thailand Open: PV Sindhu ने वर्ल्ड की नंबर 1 खिलाड़ी Akane Yamaguchi को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारतीय बैडमिंटन आइकन पीवी सिंधु ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अकाने यामागुची को हराकर थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया हैं।

2 min read
Google source verification
pv_sindhu_1.jpg

Thailand Open: PV Sindhu ने वर्ल्ड की नंबर 1 खिलाड़ी Akane Yamaguchi को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

Thailand Open: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने थाईलैंड ओपन (Thailand Open) में उलटफेर करते हुए, वर्ल्ड की नंबर एक खिलाड़ी Akane Yamaguchi को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सिंधु ने मैच के पहले और तीसरे गेम में 21-15, 20-22, 21-13 से जीत दर्ज की और हालांकि उन्हें दूसरे सेट में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले सिंधु ने टूर्नामेंट में दुनिया की 46वें नंबर की खिलाड़ी दक्षिण कोरिया की सिम यू जिन को सीधे गेम में हराकर, अब अकाने यामागुची को हराकर सिंधु ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

यह भी पढ़ें - Women's World Boxing Championship: Nikhat zareen ने भारत को चार साल बाद दिलाया सोना

टेनिस की नंबर 1 खिलाड़ी को हराया

पीवी सिंधु ने टूर्नामेंट में अकाने यामागुची Akane (Yamaguchi) को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी मैच के पहले मिनट से ही पिछड़ती हुई दिखी और इस प्रतियोगिता में भारतीय शटलर ने जबरदस्त बढ़त बनाते हुए Akane Yamaguchi को 21-15, 20-22, 21-13 के सेट से हराया।

हालांकि की सिंधु के खिलाड़ी पहला सेट गंवाने के बाद अकाने यामागुची Akane (Yamaguchi) ने दूसरे सेट में सिंधु को 20-22 से से पीछे कर दिया। लेकिन अंतिम और निर्णायक सेट में पीवी सिंधु ने 21-13 से बाजी मार ली। इस जीत के साथ ही पीवी सिंधु की टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी बढ़ गई है।

दोनों शटलरों ने एक-एक गेम जीता, निर्णायक सेट में सिंधु ने बाजी मारी

इस गेम का तीसरा सेट अधिक समान रूप से लड़ा गया क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को 7-7 पर पीछे करने के लिए धैर्य से शुरुआत की, मैच में सिंधु ने पहल की और खेल में 11-7 से बढ़त बनाने के लिए कई अंक जुटाए। इसके बाद भारतीय शटलर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

मैच के पहले ही गेम में यामागुची ने बढ़त बनाते हुए 5-8 से बढ़त बना ली। लेकिन, सिंधु ने तुरंत वापसी करते हुए 11-9 की बढ़त बना ली। यह जापानी खिलाड़ी के लिए मुकाबला करने का मौका था और उसने भारतीय आइकन सिंधु को 14-14 के स्कोर पर वापस लाकर बराबरी का स्कोर बनाया। लेकिन, वहां से सिंधु ने सीधे तीन अंक लेकर 17-14 की बढ़त बना ली और खेल को 21-15 से आगे कर पहला सेट जीत लिया।

यह भी पढ़ें - ये है IPL इतिहास के पांच सबसे कंजूस गेंदबाज, नही देते आसानी से रन